पंजाब01फरवरी22*अबोहर विधानसभा से अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवारौं ने कराया नामांकन
अबोहर विधानसभा से अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार बलजिंद्र सिंह खालसा, आजाद उम्मीदवार हंसराज व आजाद उम्मीदवार बलवीर राम ने नामांकन पत्र भरे
अबोहर, 01 फरवरी (शर्मा): पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र भरने की आज अंतिम तारीख थी। उपमंडल अधिकार अमित गुप्ता व नायब तहसीलदार अविनाश चंद्र ने बताया कि आज अबोहर विधानसभा से चार लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें अकाली दल अमृतसर (सिमरनजीत सिंह मान ग्रुप)के उम्मीदवार बलजिंद्र सिंह खालसा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। दूसरी ओर भीमराव अम्बेडकर पार्टी के उम्मीदवार बलवीर राम वासी कंधवाला हाजरखां ने अपना नामांकन पत्र भरा। कवरिंग कैंडिटेड जागीरचंद ने नामांकन दाखिल किये। इसके अलावा अबोहर से दादा निराणियां की ढाणी से हंसराज पुत्र लालचंद ने आजाद उम्मीदवार के तोर पर अपना नामांकन दाखिल किये। आज दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल करने का समय रखा गया था।
फोटो:3, नामांकन पत्र दाखिल करते उम्मीदवार।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*