औरैया01फरवरी*केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट पर लोगों की आई क्रियाएं प्रतिक्रियाएं*
*वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट के कुछ मुख्य तथ्य परस्पर विरोधाभास*
*औरैया।* बजट के दौरान कौन सी वस्तुएं सस्ती हुई, तथा कौन सी महंगी। इस पर व्यापारियों , राजनेताओं , किसानों , छात्रों ,गृहणियों के अलावा युवाओं ने अपनी क्रिया प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं। किसी ने बजट को लोकलुभावन तो किसी ने पिछड़ा विरोधी व गरीबों का हनन चन्नीवाला बताया है। बजट में जो चीजें महंगी या सस्ती हुई हैं। उनमें से ही कुछ पर ध्यान आकर्षित किया जा सकता है। वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट के कुछ तथ्य निम्नांकित हैं।
वित्त मंत्री के अनुसार वैक्सीनेशन अभियान से लाभ हुआ, 25 साल का बुनियादी बजट पेश करने का दावा , 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता , एअर इंडिया का विनिवेश पूरा किया गया, निजी निवेश को बढ़ाना लक्ष्य वित्त मंत्री ने बताया। गरीबी मिटाने की कोशिश की जा रही , ये युवा, किसानों, महिलाओं का बजट बताया गया। बजट में सरकार के इरादे को दर्शाया गया , एलआईसी का आईपीओ जल्द आएगा, विकास दर 9.27 फीसदी रहने का अनुमान बताया गया। भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। 3 साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें , एक साल में 25 हजार किमी हाईवे का प्रस्ताव, पीए गति शक्ति मिशन से मजबूती मिलेगी , केमिकल मुक्त खेती को बढ़ावा देंने का लक्ष्य, एमएसपी पर किसानों से खरीद की जाएगी-वित्त मंत्री, आईटी और निजी सेक्टर को बढ़ावा दिया, किसानों से रिकॉर्ड खरीद की जायेगी, साल 2023 मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया। तिलहन उत्पादन बढ़ाने का अभियान, ऑर्गेनिक खेती पर सरकार का जोर- वित्त मंत्री, 5 नदियों को आपस में जोड़ा जाएगा, सिंचाई-पेयजल सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया गया। 16 लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी का वायदा। युवाओं के कौशल का विकास किया जायेगा। गरीबों के लिए 80 लाख नए मकान, स्वास्थ्य, पोषण सेक्टर में सुधार हुआ , हाईवे पर 20 हजार करोड़ खर्च होंगे, महिलाओं के योजनाएं , डाकघरों में कोर बैंकिंग सिस्टम, 1486 संघीय कानूनों को खत्म किया, 100 गतिशील कार्गो ट्रेन, पोस्ट ऑफिस और बैंक जोड़े जाएंगे , ई पासपोर्ट में इम्बेडेड चिप लगाए जाएंगे, हर घर नल से 5.5 करोड़ घरों को पानी , भविष्य को देखते हुए शहरी विकास जरुरी, ग्रीन क्लियरेंस की सिंगल विंडो होगी, चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की जाएगी, सार्वजनिक परिवहन में ईवी वाहनों को बढ़ाया, पीएम आवास योजना में 80 लाख मकान देंने का लक्ष्य, सीमावर्ती गांव में बुनियादी सुविधा बढ़ाई जायेगी। 750 नए ई लैब्स बनाए जाएंगे, पीए आवास योजना के लिए 48 हजार करोड़ , डिजिटल विवि की स्थापना करेंगे, हर घर नल से जल के लिए 60 हजार करोड़, 1.5 लाख डाकघरों में ऑनलाइन सुविधा होगी, 130 लाख से ज्यादा एमएसएमई को लोन देने का प्राविधान , केन बेतवा योजना के लिए 1400 करोड़ , इसी साल 5 जी को लॉन्च किया जाएगा। देश में 60 लाख नई नौकरियों का एलान नॉर्थ ईस्ट के लिए 1500 करोड़- वित्त मंत्री, किसानों को 2.7 लाख करोड़ देंगे- वित्त मंत्री, रक्षा में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देंगे-वित्त मंत्री, मेंटल हेल्थ प्रोग्राम लॉन्च किया जाएगा-वित्त मंत्री, रक्षा में रिसर्च के लिए 25% बजट , 100 साल पूरे होने पर आधी आबादी शहरों में होगी, चिप पर आधारित पासपोर्ट जारी होंगे, रक्षा खरीद पर 65% मेक इन इंडिया , पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर जोर , डाकघरों में एटीएम सुविधा मिलेगी, दलित किसानों की सरकार मदद करेगी , एसईजेड की जगह नया कानून लाएंगे , 102 जिलों में 92 फीसदी अच्छी तरक्की , वन क्लास वन चैनल के जरिए शिक्षा , टेलिकॉम सेक्टर में नौकरी के मौके तलाशेंगे , ग्रीन बॉन्ड के जरिए पैसे जुटाए जाएंगे , जैविक ईधन पर निर्भरता होगी, आरबीआई डिजिटल करेंसी लाएगा, निजी कंपनिया शुरू करेंगी 5जी , कुल व्यय 39.45 लाख करोड़ अनुमानित , वित्तीय घाटा जीडीपी का 6.9 फीसदी , राजकोषीय घाटा जीडीपी का 6.4% अनुमानित , टैक्स सिस्टम में सुधार की प्रक्रिया जारी रहेगी , नए टैक्स रिफॉर्म की योजना , सहकारी समितियों के लिए टैक्स दर घटाया गया। इसके अलावा कुछ लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
[01/02, 8:23 PM] Ram Prakash Sharma: *प्रतिक्रिया-1* कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र सुरक्षित औरैया सरिता दोहरे ने वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गये, केंद्रीय बजट को लोकलुभावन बताया, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बजट में सर्वाधिक गरीबों का भला होने वाला नहीं है। यह मात्र चुनावी बजट है।
[01/02, 8:23 PM] Ram Prakash Sharma: *प्रतिक्रिया-2* वरिष्ठ समाजसेवी ओम नारायण चतुर्वेदी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट देश एवं प्रदेशों में खुशहाली लाने वाला है इससे हर वर्ग के लोगों को अप्रत्याशित लाभ होगा। बजट को दूरगामी दूर दृष्टि के तहत लाया गया है।
[01/02, 8:23 PM] Ram Prakash Sharma: *प्रतिक्रिया- 3* उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के जिलाध्यक्ष राजेश उर्फ बब्लू वाजपेई ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वित्त मंत्री द्वारा जारी किया गया बजट व्यापारियों के लिए हितकर नहीं है, क्योंकि बजट में व्यापारियों को संतुष्टि नहीं मिली है, आयकर में छूट नहीं देना व्यापारियों का ही शोषण है।
[01/02, 8:23 PM] Ram Prakash Sharma: *प्रतिक्रिया-4* समाजसेवी एवं व्यापारी नेता अखिलेश कुमार पोरवाल का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा जो बजट पेश किया गया है, वह हर वर्ग को साधने वाला है। बजट में घरेलू वस्तुओं के अलावा चमड़ा , कपड़े एवं जूते सस्ते किए गए हैं, इससे जनमानस को लाभ होगा।
[01/02, 8:23 PM] Ram Prakash Sharma: *प्रतिक्रिया-5* किसान लालाराम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट किसानों के लिए रात देने वाला नहीं है किसानों के हित में बजट में पर्याप्त सहूलियत नहीं दी गई है। जिससे किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है।
[01/02, 8:23 PM] Ram Prakash Sharma: *प्रतिक्रिया-6* समाजसेवी एवं व्यापारी नेता लाला सिंह का कहना है, कि वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट जितना संतोष जनक होना चाहिए उतना नहीं है। फिर भी बजट को देश के हित में लागू किया गया है। इसके दूरगामी परिणाम होंगे। कुल मिलाकर बजट मिला जुला है।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*