July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर29जनवरी*श्री विश्वकर्मा जयंती 14 फरवरी को, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित कर निमंत्रण पत्रिका का किया विमोचन*

जोधपुर29जनवरी*श्री विश्वकर्मा जयंती 14 फरवरी को, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित कर निमंत्रण पत्रिका का किया विमोचन*

जोधपुर29जनवरी*श्री विश्वकर्मा जयंती 14 फरवरी को, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित कर निमंत्रण पत्रिका का किया विमोचन*
रिपोर्टर चेतन चौहान
जोधपुर। जांगिड़ समाज और शिल्पकारों के आराध्य देव भगवान श्री विश्वकर्मा का 77वां जयंती महोत्सव 14 फरवरी को श्रद्धांपूर्वक मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर जांगिड़ समाज द्वारा शास्त्री नगर ‘ए’ सेक्टर स्थित श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत भवन में बैठक, निमंत्रण पत्रिका विमोचन और स्नेह भोज का आयोजन हुआ।

समाज के प्रवक्ता एडवोकेट भारत भूषण शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा जयंती मनाने के लिए समाज में हर्ष की लहर है जिसके चलते श्री जांगिड़ पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बूढल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सरकार की कोरोना गाइडलाइन के चलते यदि शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी गई तो प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभायात्रा के साथ भव्य आयोजन होगा।

जांगिड़ समाज की विभिन्न संस्थाओं जिसमें बाईजी का तालाब स्थित विश्वकर्मा मंदिर, शास्त्री नगर स्थित विश्वकर्मा सैकेंडरी पब्लिक स्कूल व पंचायत भवन, भवाद स्थित गंगाराम प्याऊ, किले की सड़क, चांदना भाकर, कागा कांगड़ी सहित अन्य संस्थाओं द्वारा जयंती उत्सव पर विशेष हवन, पूजा अर्चना तथा भजन कीर्तन का आयोजन होगा। इसके लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया।

इस दौरान जांगिड़ पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व में संचालित विश्वकर्मा लाइब्रेरी को पुनः संचालित करने के लिए ओम कुलरिया को व्यवस्था सौपी गई। लाइब्रेरी में समाज के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए हरसंभव पुस्तके उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर विश्वकर्मा मंदिर बाईजी का तालाब के पदाधिकारियों तथा जांगिड़ पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा विश्वकर्मा जयंती की निमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया। बैठक में समाज में एकरूपता, समानता, संगठन व समाज के विकास पर समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम में जांगिड़ पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योतिस्वरूप धनेरवा, सचिव ओमप्रकाश भुंदड़, सहसचिव सुरेश कुलरियां, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भाकरेचा, समाज के मीडिया प्रभारी पंकज जायलवाल, बाईजी का तालाब विश्वकर्मा मंदिर कमेटी सचिव मास्टर रामदयाल धामू, डॉ. कमल आसदेव, मदन गोपाल बरड़वा, ईश्वर मांकड़, महेश मांकड़, मनोज जांगिड़, प्रमोद बरड़वा, विनोद आसलिया, नरेश दम्मीवाल, गुलाबप्रसाद बरड़वा, सुरेश दूर्गेशर, दुर्गेश शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, कुलदीप बरड़वा, सोहन सांड सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.