औरैया 25 जनवरी *कंचौसी नहर पुल पर टूटी रेलिंग कभी भी हो सकता बड़ा हादसा*
*कंचौसी,औरैया।* नगर के बीच से निकली नहर पुल की रेलिंग काफी दिनों से टूटी होने के कारण कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा। जिस पुल से सैकड़ों बड़े व छोटे वाहन के साथ साथ पैदल यात्री आवागमन करते है। यह पुल आजादी से पहले ब्रिटिश शासन काल द्वारा बनाया गया था जो बहुत पहले अपनी मियाद पूरी कर चुका है। लेकिन सिंचाई खंड दिबियापुर के अधिकारी जानते हुए भी अभी तक इसकी मरम्मत कराने की जरूरत नही समझ रहे है। जिस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है साथ ही इसके क्षत्रिग्रस्त हो जाने से कंचौसी जिला मुख्यालय से जुड़े दर्जनों गाँवों का आवागमन टूट सकता है पुल बनाये जाने के लिए सुभाष गुप्ता, रिशु चौहान, सतीश शर्मा, कुलदीप पोरवाल, सागर शर्मा, हर्षित गुप्ता, आदि ने सिचाई विभाग के अधिकारियों को लिखित और मौखिक अवगत कराने के बाद भी पुल की टूटी रेलिंग व पुल के ऊपर गहरे गड्ढे की भराई के लिए अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई। जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस संबंध में सिचाई विभाग के जेई मनीष कुमार ने बताया की टूटी रेलिंग की जानकारी है मरम्मत के लिए इस्टीमेट बनाकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को भेजा गया है।
More Stories
मेरठ08जुलाई25* पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी पर CBI केस का मामला.
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर सुबह 09:00 बजे की राज्य, देश, विदेश की ख़बरें
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट