पिहानी पुलिस नदी, झाड़ी व जंगलों में दबिश देकर पकड़ रही है अवैध कच्ची शराब
कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं में मचा हड़कंप
आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत पिहानी पुलिस ने सहादत नगर ,पुरवा हफीजुद्दीन, रेला खेड़ा राभा,महमूद पुर सरैया आदि गांव की झाडियों, खेतों में अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के घरों व आसपास के स्थानों पर दबिश की कार्यवाही कर रही है। पुलिसकर्मियों ने गोमती नदी के किनारे भी छापेमारी की । दबिश के दौरान लगभग सौ लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 800 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया । पाँच लोगों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया। रामपाल निवासी पूरवा हफीजुद्दीन, सुनील राठौर निवासी सहादत नगर, रत्नेश निवासी सहादत नगर ,गुड्डू निवासी रेला खेड़ा, नेपाल निवासी महमूदपुर सरैया को पुलिस ने कच्ची शराब के साथ मौके पर गिरफ्तार किया। कोतवाल डीके सिंह ने इसी क्रम में क्षेत्रीय लोगों को नकली सस्ती मदिरा से दूर रहने व उक्त के सेवन से जनस्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया। गांव में या आस -पास किसी भी ब्यक्ति द्वारा शराब बनाने या बेचने का काम करता है तो इसकी गोपनीय सूचना आबकारी विभाग व पुलिस को देने के लिए कहा गया। सूचना देने वाले का नाम व,पता गोपनीय रखा जाएगा।
More Stories
मेरठ08जुलाई25* पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी पर CBI केस का मामला.
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर सुबह 09:00 बजे की राज्य, देश, विदेश की ख़बरें
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट