जोधपुर25जनवरी*भव्य मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा , कलश यात्रा के साथ हुआ महोत्सव का आगाज*
रिपोर्टर चेतन चौहान
जोधपुर। शिव मंदिर रोड रातानाड़ा, विश्वविद्यालय पुराने परिसर के सामने स्थित श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर में ब्रह्मलीन महंत शिवचेतनगिरी महाराज के कृपा पात्र शिष्य महंत श्रीधरगिरी महाराज के सानिध्य में भव्य मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ।
मंदिर सत्संग समिति के पंकज जांगिड़ ने बताया कि 23 जनवरी, रविवार को यजमान रोशनलाल कच्छवाहा-कलावती कच्छवाहा, भरत बूब-भावना बूब, जगदीश राव-कांता देवी राव की ओर से मुख्य आचार्य राज ज्योतिषी पं. राजेश राज जोशी द्वारा विधिविधान से अभिजित मुहूर्त में मां सरस्वती, भगवान विष्णु, तिरुपति बालाजी, बाबा रामदेव जुगल जोड़ी और शिव परिवार की मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दौरान अनेक धार्मिक अनुष्ठान और संत प्रसादी का आयोजन हुआ।
इस आयोजन में मंदिर सत्संग समिति के शशिलता शर्मा, शशिकांत तिवाड़ी, मंजू डागा सहित सदस्यगण और भक्तगण अपनी सेवाएं दी।
More Stories
मेरठ08जुलाई25* पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी पर CBI केस का मामला.
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर सुबह 09:00 बजे की राज्य, देश, विदेश की ख़बरें
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट