*विधान सभा 209-बिल्हौर*
————————
कानपुर23जनवरी*लड़की हूं लड़ सकती हूँ*
आज दि• 23/01/2022 को *क्षेत्र के गाँव पचोर, अर्जुनपुर और राधन* के सम्मानित मतदाताओं से उनके घर घर जाकर जनसम्पर्क किया, दीदी प्रतिज्ञाओं की जानकारी देकर कांग्रेस पार्टी को जिताने की अपील की।
और मतदाता भाईयों/बहनों को भरोषा दिया कि आपकी समस्याओं को अपनी निजी परेशानी समझकर उनका शीघ्रता से निस्तारण करूंगी।
आज के जनसंपर्क में हमारे साथ कृष्ण कुमार तिवारी, इंद्र कुमार तिवारी,उमकांत तिवारी,विवेक यादव, अमित पाल,दीपू कमल, मुकेश कुमार उर्फ लाखन, राकेश शुक्ल उर्फ नागराज, सत्यम सिंह, अमन त्रिवेदी, युवा साथी शोभित कुमार, इंद्र पाल कोरी सहित तमाम स्थानीय भाई/बहन साथ रहे।
आप सभी का साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ।
*ऊषा रानी कोरी*
*कांग्रेस प्रत्याशी*
*विधान सभा: 209 बिल्हौर*

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*