*विधान सभा 209-बिल्हौर*
————————
कानपुर23जनवरी*लड़की हूं लड़ सकती हूँ*
आज दि• 23/01/2022 को *क्षेत्र के गाँव पचोर, अर्जुनपुर और राधन* के सम्मानित मतदाताओं से उनके घर घर जाकर जनसम्पर्क किया, दीदी प्रतिज्ञाओं की जानकारी देकर कांग्रेस पार्टी को जिताने की अपील की।
और मतदाता भाईयों/बहनों को भरोषा दिया कि आपकी समस्याओं को अपनी निजी परेशानी समझकर उनका शीघ्रता से निस्तारण करूंगी।
आज के जनसंपर्क में हमारे साथ कृष्ण कुमार तिवारी, इंद्र कुमार तिवारी,उमकांत तिवारी,विवेक यादव, अमित पाल,दीपू कमल, मुकेश कुमार उर्फ लाखन, राकेश शुक्ल उर्फ नागराज, सत्यम सिंह, अमन त्रिवेदी, युवा साथी शोभित कुमार, इंद्र पाल कोरी सहित तमाम स्थानीय भाई/बहन साथ रहे।
आप सभी का साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ।
*ऊषा रानी कोरी*
*कांग्रेस प्रत्याशी*
*विधान सभा: 209 बिल्हौर*
More Stories
नई दिल्ली6जुलाई25*मुहर्रम के बीच IAS नियाज खान की मुसलमानों को सलाह!
6जुलाई25*अपने 90वें जन्मदिन पर बोले दलाई लामा, धर्मशाला से दिया शांति का पैगाम..!*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*