औरैया 22 जनवरी *एनटीपीसी ने थर्मामीटर, फेस मास्क, पोस्टर आदि उपलब्ध कराएं*
*औरैया।* शनिवार को एनटीपीसी के द्वारा कोरोना की तीसरी लहर से रोकथाम हेतु थर्मामीटर, फेस मास्क एवं स्वीप गतिविधियां से संबंधित पोस्टर, स्टीकर पेंपलेट आदि जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए गए। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि एनटीपीसी के अधिकारियों के द्वारा शनिवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर 30 थर्मामीटर मय बैटरी, 400 फेस मास्क, एक कार्टन स्वीप गतिविधि से संबंधित पोस्टर, स्टीकर व पैम्पलेट आदि उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इनका प्रयोग किया जाएगा। वहीं कोरोना की रोकथाम के लिए थर्मामीटर व फेस मास्क का प्रयोग किया जायेगा।
More Stories
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*
वाराणसी9जुलाई25*” मां के नाम रोपे पौधे, देखभाल का लिया संकल्प “
वाराणसी9जुलाई25*वाराणसी में दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर,