औरैया 20 जनवरी*महाविद्यालय में विद्यार्थियों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन*
विद्यालय के प्रबन्धक ने छात्रों को कोरोना से बचाव के लिए किया प्रेरित।
राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय में हुआ कैम्प का आयोजन
फफूंद / औरैया।
बुधवार को नगर के दिवियापुर रोड स्थित श्री राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महाविद्यालय में कैम्प लगाकर छात्र छात्राओं को कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई।उस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक मुकेश कुमार भारतीय ने छात्र-छात्राओं को कोविड-19 के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि कोविड-19 से खुद को और दूसरों को बचाने के लिए आप कई कदम उठा सकते हैं और टीका लगवाना उनमें से एक प्रमुख है। इसके साथ ही चेहरे पर मास्क लगाने, दूसरों से दूरी बना कर रखने और बार-बार हाथ धोते रहने आदि सावधानियों को लगातार बरतने की सलाह दी । इससे खुद के वायरस के संक्रमण में आने और दूसरों तक इसे फैलाने की आशंका कम हो जाती है।इस अवसर पर मारुत चंद (कार्यालय अधीक्षक) मनोज यादव, बृजेश यादव, अजीत विक्रम कटियार, पुनीत पांडे, अश्वनी मिश्रा, अजय कुमार, रोहित, मनीष दुबे,सुनील कुमार, दिनेश श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
मिर्जापुर07जुलाई25*रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने व्यक्त किए अपने उद्गार
*कानपुर07जुलाई25* पीड़ित परिवार ने गुजैनी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी पर जताई नाराज़गी*
*प्रयागराज 07जुलाई25* सरकार के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट से गुहार*