[1/19, 6:44 PM] Ram Prakash Upaajtak: *डीएम ने 20 फरवरी को मतदान करने की अपील की*
*डीएम ने विडियो जारी कर मतदान करने का दिया संदेश*
*औरैया।* विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी औरैया सुनील कुमार वर्मा ने औरैया वासियों से अपील करते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने अपने संदेश में जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता 20 फरवरी 2022 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. सभी अपने मत का इतना प्रयोग करें कि राज्य में औरैया जनपद सर्वाधिक मतों में पहली पंक्ति में आ सके। मत डालकर लोकतंत्र को मजबूत बनायें। जितना ज्यादा मतदान होना उतना अच्छा नेता चुना जायेगा।
[1/19, 6:44 PM] Ram Prakash Upaajtak: *सोशल मीडिया पर जुड़े औरैया वासी*
*फॉलोअर्स बढ़ाकर प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाएं*
*औरैया।* जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी औरैया वासी विधानसभा चुनावों में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए एवं जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों एवं निर्णयों की जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से अवश्य जुड़े। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम से टि्वटर फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर अकाउंट चालू है। जनपदवासी इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जाकर चुनावी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी जनपद वासियों से विशेष अपील करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अधिक से अधिक फालोवर्स बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इस फॉलोवर्स के आधार पर सभी जनपदों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है। इसलिये अधिक से अधिक संख्या में फॉलोअर्स बढ़ाकर प्रदेश में औरैया को प्रथम स्थान दिलाएं।
More Stories
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*
वाराणसी9जुलाई25*” मां के नाम रोपे पौधे, देखभाल का लिया संकल्प “
वाराणसी9जुलाई25*वाराणसी में दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर,