सुल्तानपुर २४ जनवरी २६*झोलाछापों पर चलेगा डंडा, शिकायत मिलते ही कार्रवाई – मंत्री ओपी राजभर*
सुल्तानपुर।उत्तर प्रदेश दिवस के मंच से प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर करारा प्रहार किया। खुलेआम चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध क्लीनिकों पर कार्रवाई न होने के सवाल पर मंत्री ने दो टूक कहा कि अब ढिलाई नहीं चलेगी, लिखित शिकायत दो और झोलाछापों पर सीधी कार्रवाई होगी।
मंत्री के इस बयान ने सीधे-सीधे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा कि यदि फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो जिम्मेदारी तय होगी। मतलब साफ है—या तो झोलाछाप बंद होंगे या अफसरों की कुर्सी हिलेगी।
स्वास्थ्य सेवाओं पर बोलते हुए मंत्री ने माना कि डॉक्टरों की कमी एक हकीकत है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि बिना डिग्री वाले मरीजों की जान से खिलवाड़ करें। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों की शिकायतों पर सरकार चुप नहीं बैठेगी।
वीआईपी कल्चर पर मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ लोग बराबरी की बात करते हैं, दूसरी तरफ खुद वीआईपी ट्रीटमेंट चाहते हैं। नियम सबके लिए बराबर हैं, कोई राजा नहीं है।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के बयान को लेकर चल रही सियासत पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि हर किसी की अपनी राय हो सकती है, लेकिन सच्चाई यह है कि योगी सरकार में प्रदेश में दंगा-मुक्त माहौल है। पहले जहां दंगे रोज़ की खबर थे, आज अपराधी भागते फिर रहे हैं।
पंचायत चुनाव टालने की चर्चाओं को मंत्री ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह केवल अफवाह फैलाने वालों की उपज है। उन्होंने दोहराया कि SIR 6 फरवरी तक चलेगा और पंचायत चुनाव तय समय पर होंगे।
सारनाथ में अनिल राजभर और समर्थकों के बीच हुई मारपीट पर उन्होंने कहा कि यह कुछ लोगों की निजी लड़ाई है, जनता का फैसला नहीं। जनता का भरोसा आज भी उनके साथ है।
कुल मिलाकर, यूपी दिवस के मंच से मंत्री ओपी राजभर ने साफ कर दिया कि अब झोलाछापों पर परदा डालने का खेल नहीं चलेगा।
*स्वास्थ्य विभाग को खुली चेतावनी और झोलाछापों को खुला अल्टीमेटम दे दिया गया है।*

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*