मथुरा 20 जनवरी 26*थाना शेरगढ़ पुलिस टीम द्वारा साइबर ठगी करने वाले 06 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना शेरगढ पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 20.01.2026 को मुखबिर की सूचना के आधार पर साइबर ठगी करने वाले 06 शातिर अभियुक्तगण 1. शहजाद पुत्र रहमत उम्र करीब 34 वर्ष 2. साबिर पुत्र उमेदा उम्र करीब 30 वर्ष 3. साहिद पुत्र जैकम उम्र करीब 22 वर्ष 4. हनीफ पुत्र उसमान उम्र करीब 31 वर्ष निवासीगण बिशम्भरा थाना शेरगढ जनपद मथुरा 5. साबिद पुत्र उमर निवासी उम्र करीब 19 वर्ष 6. अलीओस पुत्र नवाज खां उम्र करीब 32 वर्ष निवासीगण बोना का नगला बिशम्भरा थाना शेरगढ जनपद मथुरा को बीजीएच आईटीआई बिशम्भरा के बगल मे बने मकान के बाहर से 06 मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, 14 कूटरचित आधार कार्ड व कुल 2060/- रूपये नगद एवं 03 अवैध तमंचा व 03 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर थाना शेरगढ पर मु0अ0स0 14/2026 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/111(3) BNS व 3/25 आयुध अधि0 व 66(C)/66(D) IT ACT पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* गिरफ्तार किये गये समस्त अभियुक्तगण साइबर ठगी करते हैं । अभियुक्तगण अपने फोन में फ्रैण्ड सर्च एप्प नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड कर उसमें एक सिरीज के नम्बर को सर्च करते है और वह नम्बर अभियुक्तगण के मोबाइल के माई फ्रैण्ड लिस्ट व गूगल एकाउट के कान्टेक्ट लिस्ट में जुड जाते हैं, फिर यह लोग उन नम्बरों पर बात करके कहते हैं कि मुझे पहचान लिया, हम आपके जानने वाले हैं, उस व्यक्ति को विश्वास मे लेकर उसको टेक्सट मैसेज के माध्यम से पैसे भेजने का फर्जी मैसेज भेजते हैं और बाद में उससे कहते है कि आपके पास गलती से मेरा पैसा चला गया है, आप वह पैसा मुझे वापस कर दीजिये । कुछ लोग विश्वास मे आकर इनके द्वारा दिये गये खाता संख्या/क्यू आर कोड़ पर पैसा भेज देते हैं । अभियुक्तण के कब्जे से बरामद आधार कार्ड व सिम कार्ड मिले हैं, उनका अभियुक्तगण द्वारा साइबर ठगी मे इस्तेमाल किया जाता है व सिमों को मेवात में जाकर अच्छे दामों में बेच दिया जाता है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता-*
1.शहजाद पुत्र रहमत निवासी बिशम्भरा थाना शेरगढ जिला मथुरा उम्र करीब 34 वर्ष ।
2.साबिर पुत्र उमेदा निवासी बिशम्भरा थाना शेरगढ जिला मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष ।
3.अलीओस पुत्र नवाज खां निवासी बोना का नगला बिशम्भरा थाना शेरगढ जिला मथुरा उम्र करीब 32 वर्ष
4.साहिद पुत्र जैकम निवासी बिशम्भरा थाना शेरगढ जिला मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष ।
5.साबिद पुत्र उमर निवासी बोना नगला बिशम्भरा थाना शेरगढ जिला मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष ।
6.हनीफ पुत्र उसमान निवासी बिशम्भरा थाना शेरगढ जिला मथुरा उम्र करीब 31 वर्ष ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*
स्थान-बीजीएच आईटीआई बिशम्भरा के बगल मे बने मकान के बाहर से, दिनांक 20.01.2025 समय 03.45 बजे।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त के आपराधिक इतिहास का विवरण-*
मु0अ0सं0 14/2026 धारा 318(4),338,336(3),340(2),111(3) BNS व 3/25 आयुध अधि0, 66(C)/66(D) IT ACT थाना शेरगढ मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामद माल का विवरण-*
1-. 06 मोबाइल फोन
2- 08 सिम कार्ड Airtel कम्पनी
3- 06 सिम कार्ड Jio कम्पनी
4- 03 सिम कार्ड VI कम्पनी
5- 14 कूटरचित आधार कार्ड (छायाप्रति),
6- कुल 2060 /- रूपये नगद
7- 03 नाजायज तमंचा .315 बोर
8- 03 जिंदा कारतूस .315 बोर
*अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 महावीर सिंह चौकी प्रभारी विशम्भरा थाना शेरगढ मथुरा ।
3.उ0नि0 प्रवीण कुमार थाना शेरगढ मथुरा ।
4.उ0नि0 संदीप सिंह थाना शेरगढ मथुरा ।
5.उ0नि0 अंकित शर्मा थाना शेरगढ मथुरा ।
6.उ0नि0 रामनरेश यादव थाना शेरगढ मथुरा ।
7.है0का0 927 बालिस्टर सिंह थाना शेरगढ मथुरा ।
8.है0का0 1498 स्वदेश कुमार थाना शेरगढ मथुरा ।
9.है0का0 1682 ओमवीर सिंह थाना शेरगढ मथुरा ।
10.है0का0 472 इकलेश कुमार थाना शेरगढ मथुरा ।
11.का0 1163 सुनील कुमार थाना शेरगढ मथुरा ।
12.का0 2164 ललित कुमार थाना शेरगढ मथुरा ।
13.का0 1950 होराम सिंह थाना शेरगढ मथुरा ।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*