मथुरा 20 जनवरी 26*थाना राया पुलिस द्वारा अवैध शराब सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना राया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दर्याव पुत्र गोविन्द निवासी आयरा खेडा थाना राया मथुरा उम्र करीब 32 वर्ष को दिनांक 19.01.2026 व समय 18.30 बजे ढगोई जाने वाले रास्ते पर करीब 35 कदम दूर थाना राया जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया । कब्जे से 21 पौव्वा (टेट्रा पैक) ग्रैण्ड मस्ती ब्राण्ड अवैध देशी शराब बरामद । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना राया पर मु0अ0सं0 23/2026 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम,पता व उम्र-*
गंगा सिंह पुत्र प्यारेलाल निवासी फजीअतपुर की नगरिया कस्बा व थाना राया जनपद मथुरा उम्र 42 वर्ष ।
*अभियुक्त उपरोक्त का गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय-*
ढगोई जाने वाले रास्ते पर करीब 35 कदम दूर, दिनांक 19.01.2026 समय 18.30 बजे ।
*अभियुक्त उपरोक्त से बरामद माल का विवरण-*
21 पौव्वा (टेट्रा पैक) ग्रैण्ड मस्ती ब्राण्ड देशी शराब ।
*अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 23/2026 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम थाना राया जनपद मथुरा ।
*अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1.प्र0नि0 रवि भूषण शर्मा थाना राया जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 अशोकपाल सिंह थाना राया जनपद मथुरा ।
3.है0का0 833 सुखवीर सिंह थाना राया जनपद मथुरा ।
4.है0का0 1427 उमेशचन्द्र थाना राया जनपद मथुरा ।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*