कानपुर देहात २२ जनवरी २६*शासन के निर्देशानुसार डीएम के निर्देशन में चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह
परिवहन विभाग, कानपुर देहात।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी महोदय,कानपुर देहात के निर्देशन में 01 जनवरी से 31 जनवरी,2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान सड़क सुरक्षा एवं यातायात से संबंधित नियमों के प्रति जागरूकता के साथ ही प्रवर्तन कार्यवाही जनपद में की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनाँक 22 जनवरी,2026 को चलाया गया।
परिवहन विभाग,कानपुर देहात के प्रवर्तन अधिकारियों के द्वारा में दो पहिया वाहन चालकों व पीछे बैठी सवारी को हेलमेट लगाने एवं चार पहिया और वाहन चालकों व यात्रा कर रहे यात्रियों से सीट बेल्ट लगाने को लेकर सीकिंग के दौरान व्यक्तिगत काउंसलिंग करते हुए नियम-पालन की अपील भी की गई।
तेज रफ़्तार, नशे में व गलत दिशा में वाहन न चलाने के लिए आम जन को जागरूक किया गया।प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा बिना हेलमेट के 46 ,बिना सीट बेल्ट के 17, वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग के अभियोग में 04,अनधिकृत संचालित 09,बिना परमिट के 04 ड्रिंक एंड ड्राइव में 04 व बकाया कर में 06 वाहनों,दोपहिया वाहनों में नियम विरुद्ध साइलेंसर लगाकर,ध्वनि प्रदूषण करने वाले 08 वाहनों के विरुद्ध चालान/बंद की कार्यवाही की गई। प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा यह कार्रवाई जनपद के बारा, जैनपुर,भोगनीपुर,सिकंदरा व अकबरपुर एरिया में की गई।

More Stories
पूर्णिया बिहार21जनवरी 26* कस्बा के विकास को मिलेगा नया आयाम, विधायक नितेश कुमार का गर्म जोशी से इस्तकबाल
प्रयागराज २२ जनवरी २६**योगी आदित्यनाथ की सरकार का शंकराचार्य पर अगला वार।*
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया