January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

यूपी 14 जनवरी 26 * संभल हिंसा मामले में पुलिस और कोर्ट में टकराव की स्थिति। ...

कानपूर देहात 16 जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर कानपूर देहात की कुछ महत्त्पूर्ण खबरें

कानपूर देहात 16 जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर कानपूर देहात की कुछ महत्त्पूर्ण खबरें 

 

[4:05 pm, 16/1/2026] Punit Rania Knp Dehat: कानपुर देहात 16 जनवरी 2026

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 17 जनवरी को तहसील भोगनीपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का होगा आयोजन

जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्गत निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। शेष तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें राम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी व तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। यदि उक्त तिथि को सार्वजनिक अवकाश पड़ता है, तो सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले दिन आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। सम्पूर्ण समाधान दिवस का दिनांक 03.01.2026 से 21.03.2026 तक का रोस्टर के अनुसार दिनांक 17 जनवरी 2026 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील भोगनीपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा तथा तहसील डेरापुर में मुख्य विकास अधिकारी, तहसील मैथा में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, तहसील रसूलाबाद में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।
[4:05 pm, 16/1/2026] Punit Rania Knp Dehat: कानपुर देहात, 16 जनवरी 2026

राज्य सहायतित निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरण योजनान्तर्गत प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों के चयन हेतु दिनांक 19.01.2026 को होगी ई-लॉटरी

उप कृषि निदेशक हरीशंकर भार्गव ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा संचालित राज्य सहायतित निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरण योजनान्तर्गत उर्द, मूंग एवं मूंगफली के बीजों के मिनीकिट प्राप्त करने हेतु कृषकों द्वारा कृषि विभाग के पोर्टल ंहतपकंतेंदण्नचण्हवअण्पद के माध्यम से आवेदन/बुकिंग करने हेतु दिनांक 15.12.2025 से 15.01.2026 तक पोर्टल खोला गया था जिसमें कृषको द्वारा पोर्टल के माध्यम से की गयी बुकिंग पर जिलाधिकारी कपिल सिंह, कानपुर देहात की अध्यक्षता में गठित्त जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा दिनांक 19.01.2026 (सोमवार) को अपरान्हः 11ः30 बजे से कार्यालय उप कृषि निदेशक कानपुर देहात में आयोजित ई-लॉटरी द्वारा लामार्थी चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जायेगा। लाभार्थी का चयन पोर्टल द्वारा स्वतः कर लिया जायेगा। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित लाभार्थी को कन्फर्म होने / लाभार्थी चयन के सम्बन्ध में तत्समय स्वतः पोर्टल से पंजीकृत मोबाइल पर मैसेज भेजा जायेगा। निःशुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने हेतु आवेदन करने वाले कृषक भाईयों से अनुरोध है कि अधिकाधिक संख्या में पारदर्शी ई-लाटरी प्रक्रिया में प्रतिभाग करें।

Taza Khabar