अयोध्या १६ जनवरी 2026 *नीलगाय को बचाने के चक्कर में केमिकल लदा टैंकर पलटा, बड़ा हादसा टला
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जरायल कला गांव के पास केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों के अनुसार टैंकर चालक सामने अचानक आ गई नीलगाय को बचाने के प्रयास में संतुलन खो बैठा जिससे तेज रफ्तार टैंकर सड़क पर पलट गया। टैंकर के पलटते ही हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया।घटना की सूचना मिलते ही तत्काल हाईवे चौकी प्रभारी राजकुमार,एस आई प्रसाद पांडे हेड कां, मंशाराम यादव, कां,सत्य प्रकाश यादव पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सबसे पहले घटनास्थल को सुरक्षित कराया और लोगों को टैंकर से दूर रहने की हिदायत दी। टैंकर में रासायनिक पदार्थ (केमिकल) लदा हुआ था इसलिए किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए हाइवे चौकी प्रभारी ने तत्प्रता दिखाते हुए टैंकर में लदे केमिकल रसायन की जांच कराई टैंकर से किसी प्रकार का केमिकल रिसाव नहीं हुआ और न ही आग या विस्फोट जैसी कोई स्थिति उत्पन्न नहीं हुई तब जाकर पुलिस प्रसाशन ने राहत की सांस ली ।
हाईवे चौकी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि
नीलगाय को बचाने के दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे टैंकर पलट गया क्रेन की मदद से टैंकर को हटवाया गया और यातायात को बहाल कराया गया।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*