January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

*मथुरा 14 जनवरी 26 मुख्य आरक्षी द्वारा कर्तव्य के प्रति बरती गयी घोर लापरवाही। .

नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..

नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..
👇
==============================

*1* आज मकर संक्रांति और पोंगल का पर्व मनाया जा रहा है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में पोंगल पर्व मनाया तो वहीं मकर संक्रांति का उल्लास पूरे देश में देखने को मिल रहा है। संगम नगरी प्रयागराज से लेकर हरिद्वार की हरकी पौड़ी तक में गंगा स्नान और आस्था की डुबकी लगाकर लोगों ने मकर संक्रांति के पावन पर्व की शुरुआत की

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में केंद्रीय राज्यमंत्री एल. मुरुगन के निवास पर पोंगल का पर्व मनाया।उनकी ये तस्वीरें संदेश देती हैं कि यह पर्व किसानों की मेहनत और धरती-सूर्य के प्रति कृतज्ञता का उत्सव है। प्रकृति संरक्षण पर जोर, मिट्टी की सेहत, जल संरक्षण, संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग और गौ सेवा का संदेश दिया

*3* पीएम मोदी ने केंद्रीय राज्यमंत्री के घर पोंगल मनाया, बोले- तमिल संस्कृति साझी विरासत, पोंगल प्रकृति-परिवार के साथ संतुलन बनाता है

*4* प्रधानमंत्री 15 जनवरी को  राष्ट्रमंडल के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।भारत में 42 देशों के मेहमान, PM मोदी करेंगे 28वें सीएसपीओसी सम्मेलन को संबोधित; स्पीकर ओम बिरला अध्यक्ष

*5* हम पूर्व सैनिकों के सम्मान में सिर झुकाते हैं’, सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

*6* राजनाथ सिंह ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपके लिए यह सिर्फ एक पेशा नहीं है; बल्कि एक प्रतिज्ञा है जिसमें आप सभी ने राष्ट्र को अपने से ऊपर रखा है। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं क्योंकि किसी भी समाज के लिए इससे बड़ा बलिदान कुछ और नहीं होगा।

*7* दूषित पानी से मृत लोगों के परिजन से मिलेंगे राहुल, 17 जनवरी को इंदौर आएंगे, कांग्रेस उपवास करेगी; अब तक 23 मौतें हो चुकीं

*8* नक्सलवाद गिन रहा अपनी अंतिम सांसें: सरकारी नीतियों से प्रभावित या मरने का खौफ? 29 माओवादियों ने डाले हथियार

*9* सिद्धारमैया बोले- कर्नाटक CM पद पर हर दिन भ्रम, राहुल गांधी स्थिति साफ करें; डिप्टी सीएम शिवकुमार ने लिखा- प्रार्थना नाकाम नहीं होती

*10* कर्नाटक में सीएम की कुर्सी को लेकर रार जारी, राहुल गांधी ने सिद्धारमैया-शिवकुमार को दिल्ली बुलाया

*11* हिंदुत्व हमारी आत्मा, वोट के लिए कभी दिखावा नहीं किया’; निकाय चुनाव से पहले सीएम फडणवीस की दो टूक

*12* रेलवन एप से जनरल टिकट पर आज से 3% डिस्काउंट, नई स्कीम 6 महीने के लिए लागू; R-वॉलेट से पेमेंट करने पर 6% की छूट

*13* IPAC रेड मामला- कलकत्ता HC में सुनवाई, ED बोली- ममता गैरकानूनी तरीके से फाइलें ले गईं; तलाशी प्रतीक के घर तो TMC के अधिकारों का उल्लंघन कैसे

*14* तेलंगाना के गांवों में हफ्तेभर में 500 कुत्तों की हत्या, 6 लोगों के खिलाफ FIR; पंचायत चुनावों में आवारा कुत्तों से छुटकारे का वादा किया था

*15* थाईलैंड में ट्रेन पर 65 फीट ऊंचाई से क्रेन गिरी, 22 लोगों की मौत, 80 घायल, हताहतों में ज्यादातर स्कूली छात्र

*16* प्रदर्शनकारी को आज सरेआम फांसी दे सकता है ईरान, ट्रम्प की धमकी- ऐसा किया तो कड़ी कार्रवाई करेंगे; ईरान ने ट्रम्प-नेतन्याहू को हत्यारा बताया

*17* विराट कोहली 5 साल बाद नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बने, रोहित शर्मा ICC रैंकिंग में तीसरे नंबर पर फिसले, टॉप-10 में 4 भारतीय बैटर

*18* IND vs NZ दूसरा वनडे- 32 ओवर में भारत 148/4: क्लार्क ने विराट कोहली को बोल्ड किया, गिल-अय्यर भी आउट

*19* थोक महंगाई 8 महीने में सबसे ज्यादा, दिसंबर में खाने-पीने की चीजें महंगी होने से 0.83% पर पहुंची, नवंबर में माइनस 0.32% पर थी

*20* सेंसेक्स 245 अंक गिरकर 83,383 पर बंद, निफ्टी भी 67 अंक लुढ़का; ऑटो और IT शेयर्स में बिकवाली रही।

=============================