कौशाम्बी 13 जनवरी 26*गरीबों की छाती पर बुलडोजर चला कर विकास कर रही है योगी सरकार*
*जनपद मुख्यालय मंझनपुर की 3 मीटर चौड़ी सड़क को 18 मी करने के बाद अभी और चौड़ीकरण के लिए तोड़े जा रहे हैं गरीबों के घर*
*कौशांबी।* जनपद मुख्यालय मंझनपुर में सड़क का चौड़ीकरण गरीबों के लिए अभिशाप बन गया है जिला पंचायत के अधीन जनपद मुख्यालय मंझनपुर की सड़क 3 मीटर चौड़ी थी जिसका लेखा-जोखा जिला पंचायत के अभिलेखों में भी दर्ज है जिला बनने के कुछ वर्ष बाद इस सड़क के चौड़ीकरण का अभियान शुरू हुआ सड़क चौड़ीकरण के नाम पर गरीबों के घर तोड़े जाने लगे और गरीबों के घर की जमीन से सड़क चौड़ी होने लगी देखते-देखते जनपद मुख्यालय मंझनपुर में गरीबों के घर को चार बार तोड़ दिया गया जिससे गरीब बर्बाद हो गए गरीबों के चार बार घर तोड़कर के तीन मीटर की सड़क को 18 मीटर चौड़ी कर दिया गया लेकिन अभी अधिकारियों को राहत नहीं मिली इस सड़क को और चौड़ीकरण करने की योजना बनाई गई और इसी योजना के तहत मंगलवार से जनपद मुख्यालय मंझनपुर के मुख्य चौराहे से जिला अधिकारी आवास रोड पर बुलडोजर लेकर लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिकारियों इंजिनियर के साथ-साथ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंजिनियर को लेकर गरीबों के घर तोड़ने पहुंच गई है गरीबों के घर तोड़ने के वक्त बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के जवान और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में नियम कायदे की धज्जियां उड़ाते हुए दिनदहाड़े गरीबों के घर पर बुलडोजर चला कर उनके घर को ध्वस्त किया जा रहा है बुलडोजर चलता देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई लोगों ने विरोध भी किया लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था सब कुछ तानाशाही से जनपद मुख्यालय में हो रहा था जनपद मुख्यालय की जनता अनाथ हो गई है।
योगी सरकार से भारी बजट मिलने के बाद उसको खर्च करने के लिए नगर पालिका को नाली का निर्माण कराना है जबकि नाली का निर्माण पूर्व से कराया जा चुका है और पानी निकासी की कोई समस्या नहीं है जनता ने नाली निर्माण की मांग भी नहीं की है लेकिन नाली निर्माण के बजट से कमीशन की रकम वसूल करना है नाली निर्माण में गरीबों का घर व्यवधान डाल रहा है जिससे गरीबों के घर को ध्वस्त करवा कर नाली निर्माण कराए जाने की योजना अधिकारियों ने बनाई जिससे कमीशन की रकम से उनकी तिजोरी भर जाए अब सवाल उठता है कि गरीबों की छाती पर बुलडोजर चला कर आखिर कब तक जनपद मुख्यालय मंझनपुर का विकास योगी सरकार और उनके अधिकारी करते रहेंगे जिला पंचायत की 3 मीटर चौड़ी सड़क को गरीबों के घर तोड़कर 18 मी करने के बाद आखिर अधिकारियों ने राहत की सांस क्यों नहीं ली जिला पंचायत से सड़क को लोक निर्माण विभाग ने अपने अधीन ले लिया है तो क्या लोक निर्माण विभाग सड़क चौड़ीकरण के नाम पर गरीबों के घर को भी कब्जा करना चाहता है यदि अधिक चौड़ीकरण करना था तो जनपद मुख्यालय में बाईपास बना दिया जाना चाहिए जिससे सारी समस्याओं का समाधान हो जाता लेकिन जनपद मुख्यालय में बाईपास बनाने के बजाय तानाशाही से गरीबों के घर बार-बार तोड़े जा रहे हैं जिससे गरीबों के सामने रोटी का संकट उत्पन्न हो रहा है जिले ने सरकार में डिप्टी सीएम दिया लेकिन जनता को न्याय नहीं मिला गरीबों के तोड़े जा रहे घर को रोकने के लिए नेता माननीय और जनप्रतिनिधि ने भी सड़क पर उतरकर गरीबों की मदद करने की कोशिश नहीं की है बल्कि नेता अधिकारी ठहाका लगाकर हंस रहे हैं कि अच्छा हुआ गरीब बर्बाद हो रहे हैं लेकिन जनता है समय आने पर करारा जवाब जरूर देगी आखिर कब तक जनपद मुख्यालय में गरीबों को बर्बाद करने का यह सिलसिला चलता रहेगा यह पूरी व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा है।
गौर तलब है कि एक बार जिस गरीब का घर टूट जाता है उसके मरम्मत करने में उसके जीवन का 10 वर्ष बीत जाता है फिर भी उसका टूटा हुआ घर मरम्मत नहीं हो पाता है सड़क चौड़ीकरण में गरीब का पूरा जीवन बर्बाद हो रहा है 18 वर्षों पूर्व जनपद मुख्यालय मंझनपुर के तहसील रोड की चौड़ीकरण के नाम पर गरीबों के तमाम घर तोड़े गए थे जिनमें तमाम गरीबों के घर अभी तक मरम्मत नहीं हो सके हैं जिनके सामने 2 जून रोटी का संकट है उनके घर तोड़ने के बाद दोबारा मरम्मत करने में उन्हें तीन पीढ़ी का इतिहास याद आ जाता है लेकिन जनपद मुख्यालय में निवास करने वाले गरीबों के उत्थान के विषय में सोचने और उनके उत्थान के लिए कारगर योजना बनाने के बजाय गरीबों के घरों को बार-बार तोड़कर के सरकार और उनके नुमाइंदे क्या गरीबों को बर्बाद करने पर उतारू है जो पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है कि क्या जनपद मुख्यालय में गरीब होना गुनाह है जनपद मुख्यालय मंझनपुर की जनता शासन प्रशासन से सवाल कर रही है कि आखिर जनपद मुख्यालय मंझनपुर की सड़क का चौड़ीकरण कितनी बार होगा लेकिन इसका जवाब उसे कोई देने वाला दिखाई नहीं पड़ रहा है।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें