बाँदा12जनवरी26*चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
*थाना कमासिन पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के करीब 04 लाख रुपए कीमत के पीली व सफेद धातु के टुकड़े सहित 14 हजार रुपए नकद बरामद ।*
*अभियुक्तों द्वारा दिनांक 24/25.12.2025 की रात्रि को थाना कमासिन क्षेत्र के ग्राम महेड़ में घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को दिया गया था अंजाम ।*
यूपीआजतक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट
*बांदा से-* पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कमासिन पुलिस द्वारा घर का ताला तोड़कर हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि थाना कमासिन क्षेत्र के ग्राम महेड़ में राधेश्याम पुत्र ननकू के घर में अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 24/25.12.2025 की रात्रि को ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कमासिन में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया था । इस क्रम में थाना कमासिन पुलिस द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की पहचान करते हुए मुखबिर की सूचना पर 04 अभियुक्तों को कमासिन-राजापुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा चोरी करने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये करीब 04 लाख रुपए अनुमानित कीमत के 9.25 ग्राम पीली धातु के 04 टुकड़े, 984 ग्राम सफेद धातु के 04 टुकड़े व 14 हजार रुपए नकद बरामद हुआ है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. धर्मेन्द्र कुमार पुत्र जवाहर लाल निवासी गौरा लखनपुर थाना कमासिन जनपद बांदा ।
2. सतेन्द्र कुमार पुत्र छेदी लाल निवासी गौरा लखनपुर थाना कमासिन जनपद बांदा ।
3. आशीष कुमार पुत्र मोहन निवासी गौरा लखनपुर थाना कमासिन जनपद बांदा ।
4. आशीष पुत्र हरछठिया निवासी गौरा लखनपुर थाना कमासिन जनपद बांदा ।
*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0- 364/25 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस थाना कमासिन जनपद बांदा ।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*