सहारनपुर12जनवरी26*17 जनवरी को 16 केंद्रों पर होगी सहायक अध्यापक प्रारंभिक परीक्षा, DM ने दिए कड़ी सुरक्षा और शुचिता के निर्देश…*
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) प्रारंभिक परीक्षा-2026 को सकुशल और नकलविहीन संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की गई। दो पालियों में होगी परीक्षा, विशेष सुरक्षा प्रबंध जनपद के 16 परीक्षा केंद्रों पर 17 जनवरी को आयोजित होने वाली यह परीक्षा दो पालियों में होगी:
प्रथम पाली (09:00 AM – 11:00 AM): सामान्य अध्ययन एवं सामाजिक विज्ञान।
द्वितीय पाली (03:00 PM – 05:00 PM): सामान्य अध्ययन एवं जीव विज्ञान।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपनी देखरेख में प्रश्न-पत्रों की गोपनीयता बनाए रखें। महिला अभ्यर्थियों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध करने और परीक्षार्थियों के साथ मधुर व्यवहार करने के निर्देश भी दिए गए हैं। परिवहन विभाग को बाहरी जनपदों से आने वाले छात्रों के लिए सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। नकल करने पर ‘आजीवन कारावास’ और 1 करोड़ का जुर्माना DM मनीष बंसल ने चेतावनी दी है कि परीक्षा की शुचिता भंग करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और नए कठोर कानूनों के तहत कार्रवाई होगी। अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर:
1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।
केंद्र पर मोबाइल, एंड्राइड फोन या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
बुनियादी सुविधाओं पर जोर
जिलाधिकारी ने केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता, निर्बाध बिजली आपूर्ति, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम प्रशासन संतोष बहादुर सिंह, एसपी यातायात शैलेन्द्र श्रीवास्तव और डीआईओएस अरविन्द कुमार पाठक सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*