January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उन्नाव12जनवरी26*लाइफ सेवर्स संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया 

उन्नाव12जनवरी26*लाइफ सेवर्स संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया 

उन्नाव12जनवरी26*लाइफ सेवर्स संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया 

 

उन्नाव। लाइफ सेवर्स संस्था द्वारा जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में स्वर्गीय सरदार अजीत पाल सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मानव सेवा को समर्पित इस आयोजन का शुभारंभ डॉ. संजय मिश्रा एवं समाजसेविका निम्मी अरोड़ा द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया। इसके उपरांत उपस्थित सभी लोगों ने स्वर्गीय अजीत पाल सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
रक्तदान शिविर में वेद प्रकाश साहू ने सर्वप्रथम रक्तदान कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके साथ प्रखर निगम, संजीव सिंह, सुशील कुमार शुक्ला, मंजीत सिंह, अनुराग सिंह राठौर, जसपाल सिंह, अजय कुमार, वरुण सूरी एवं जसमीत सिंह ने रक्तदान किया और समस्त रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र भेंट किया गया। इस अवसर पर डॉ. मनीष सिंह सेंगर, सोनी अवस्थी शुक्ला, बृजेश चंद्र शुक्ला, जनरैल सिंह, प्रभात सिंहा, आशीष शुक्ला, चेतन मिश्रा, डॉ. राजेश सिंह, निमेष पटेल, सोनी देवी, अजय कुमार, सुनील कुमार, पंकज कुमार आदि जन लोग मौजूद रहे।