पूर्णिया बिहार11जनवरी26* बड़ी सौगात: महिला पुलिस कर्मियों के लिए खोला गया पुलिस पालना घर*
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़ चैनल
बिहार ,पूर्णिया पुलिस केन्द्र में स्थित पुलिस पालना घर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पहल महिला पुलिसकर्मियों के लिए एक बड़ी राहत है और उन्हें अपने बच्चों की देखभाल के लिए चिंतित नहीं रहना पड़ेगा,
पुलिस पालना घर में बच्चों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें खिलौने, पढ़ने की किताबें, सीसीटीवी निगरानी, महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती और साफ-सुथरा परिसर शामिल हैं। यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क है और सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध है।
*पुलिस अधीक्षक ने कहा, “यह पहल महिला सशक्तिकरण और संवेदनशील प्रशासन की एक मजबूत मिसाल है।”*
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने महिला पुलिसकर्मियों को आश्वस्त किया कि वे अपने बच्चों की देखभाल के लिए चिंतित नहीं रहें और अपनी ड्यूटी पर ध्यान केंद्रित करें।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*