अयोध्या 11 जनवरी26*2 करोंड 88 लाख की धनराशि से होगा बाबा साहब बी.आर.अम्बेडकर पार्क और आडिटोरियम का निर्माण
भेलसर(अयोध्या)लम्बे दिनों तक देश और प्रदेश की कुर्सी पर बैठकर राज करने वाली पार्टियों नें गरीबों के साथ छल किया। देश की आबादी का 80 प्रतिशत भाग गावों में और 20 प्रतिशत भाग शहरों में निवास करता है देश और प्रदेश में पूर्व की तानाशाही सरकारों नें गरीबों और किसानों के साथ धोखा करके देश के बजट का बड़ा हिस्सा शहरों में खर्च करती रही जिसके कारण गावों का विकास पिछड़ता गया शहरों की चकाचौध देखकर गावों से पलायन होता रहा जिसके कारण शहरी इलाके दिनों दिन बढ़ते गए यदि गावों में समय से बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा समय से उपलब्ध कराई गयी होती तो लोग गांवों से पलायन नहीं करते। यह बातें आज रुदौली विधायक रामचंद्र यादव नें दिवाली ग्राम में सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। श्री यादव नें बताया कि कूढ़ा – सादात ग्राम बाबा साहब बी.आर. अम्बेडकर पार्क और आडिटोरियम का निर्माण एस्टीमेट के सापेक्ष ₹ 2 करोंड़ 88 लाख में पूर्ण कराया जायेगा वर्तमान समय में एक करोड़ की स्बीकृति प्रदेश शासन के मुखिया श्रीमान योगी जी द्वारा दी गयी है शेष कार्य अगले वित्तीय वर्ष में पूर्ण कराया जायेगा।
कार्यक्रम को मास्टर अरविन्द रावत और डॉ. रामभवन रावत नें भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला मंत्री भाजपा राम प्रेस यादव नें किया इस अवसर पर पूर्व प्रधान राम अभिलाष रावत, पूर्व प्रधान राम लखन रावत, प्रधान ह्रदय प्रसाद रावत, पूर्व प्रधान भवानी भीख रावत, प्रधान खुर्दहा, गन्ना डायरेक्टर राकेश यादव, गन्ना डायरेक्टर राजेश कुमार गौतम, पालाराम रावत, राम नरेश रावत, सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

More Stories
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट
प्रतापगढ़13जनवरी*भूमि पर जबरन कब्जे, संपति हड़पने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल*….
सुल्तानपुर 13जनवरी26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें