January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 11जनवरी 26*मुख्य निर्वाचन के निर्देश पर कम्पोजिट विद्यालय में तीनो बूथों के बूथ लेवल के कर्मचारियों ने मतदाता को पढ़कर सुनाया गया

अयोध्या 11जनवरी 26*मुख्य निर्वाचन के निर्देश पर कम्पोजिट विद्यालय में तीनो बूथों के बूथ लेवल के कर्मचारियों ने मतदाता को पढ़कर सुनाया गया

अयोध्या 11जनवरी 26*मुख्य निर्वाचन के निर्देश पर कम्पोजिट विद्यालय में तीनो बूथों के बूथ लेवल के कर्मचारियों ने मतदाता को पढ़कर सुनाया गया

भेलसर(अयोध्या)शिक्षा क्षेत्र रूदौली के कम्पोजिट विद्यालय गनौली में रविवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश श्री नवदीप रिणवा के आदेश के क्रम में रुदौली के प्रेरणा स्रोत उप जिलाधिकारी संतोष कुमार के निर्देशन तथा खंड शिक्षा अधिकारी रूदौली रमाकांत राम के कुशल संयोजन में कंपोजिट विद्यालय गनौली में स्थित तीनों बूथ क्रमशः 210- 211 -212 के बूथ लेवल ऑफिसर सीमा रानी,कांता देवी एवं अजय कुमार तिवारी ने विद्यालय में उपस्थित होकर उपस्थित नागरिकों को आलेखय मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया। सभी ने SIR प्रक्रिया में क्षेत्र में अस्थाई रूप से अनुपस्थित पाए जाने अथवा क्षेत्र से स्थानांतरित हो जाने वाले तथा मृतक मतदाताओं अथवा दोहरी प्रविष्ट वाले मतदाताओं के नाम सुनाये गए। इस अवसर पर समस्त पात्र पाए गए मतदाताओं की सूची भी पढ़ी गई तथा आम जन के अवलोकन हेतु हर समय उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अकील अहमद, ग्रामीण सत्रोहन लाल,अशोक कुमार,राम अचल एवं शमशेर रजा नगर तथा मोहम्मद हारून आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।