कौशाम्बी 10 जनवरी 26*जिला अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवा का डंका बजा रहे है मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य*
*प्रयागराज की स्वास्थ्य सेवा पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने उठाए सवाल*
*कौशांबी।* स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी से सम्बद्ध चिकित्सालय के सर्जरी विभाग मे दिनांक 02.01.2026 को जितेन्द्र कुमार निवासी सिराथू को अति गंभीर स्थिति मे लाया गया, जिसे डा0 अरशद, सहायक आचार्य सर्जरी विभाग के द्वारा देखा गया। मरीज की स्थिति एवं जांचोपरान्त पाया गया कि उक्त रक्तचाप की वजह से गुर्दा खराब हो गया है, जिसे तत्काल हिमोडायलिसिस के लिए एडवाइज किया गया। मरीज की स्थिति इतनी गंभीर थी कि बिना ए0वी0 फिस्टुला के हिमोडायलिसिस किया जाना सम्भव नही था। मरीज की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों की टीम ने तत्काल सर्जरी कर ए0वी0 फिस्टुला बनाने का निर्णय लिया गया। मरीज की सर्जरी विभागाध्यक्ष डा0 डी0आर0 सिंह, जनरल सर्जन, डा0 अरशद, सहायक आचार्य सर्जरी विभाग, डा0 संजय कुमार सोनकर एनेस्थेसिया विभाग, ओ0टी0 स्टाफ किरन एवं अन्य सहायक स्टाफ के द्वारा सफलता पूर्वक की गयी।
चिकित्सकों की टीम ने मरीज के विमारी से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने पर उसके तीमारदारों द्वारा अवगत कराया गया कि मरीज का लगभग एक माह से उक्त रक्तचाप एवं गुर्दे की समस्या से ग्रसित है, जिसके उपचार हेतु प्रयागराज आदि शहरों मे उपचार कराया गया परन्तु कोई सुधार नही हुआ। स्थिति गंभीर होने पर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी के चिकित्सक डा0 अरशद, सहायक आचार्य सर्जरी विभाग को दिखाया गया। प्रधानाचार्य डा0 प्रो0 एच0के0 सिंह के कुशल निर्देशन मे विभागाध्यक्ष डा0 डी0आर0 सिंह, जनरल सर्जन, डा0 मो0 अरशद, सहायक आचार्य सर्जरी विभाग, डा0 संजय कुमार सोनकर एनेस्थेसिया विभाग, ओ0टी0 स्टाफ किरन एवं अन्य सहायक स्टाफ द्वारा मरीज की सर्जरी कर ए0वी0 फिस्टुला सफलता पूर्वक बनाकर अगले 4 से 5 सप्ताह मे हिमोडायलिसिस कराये जाने की सलाह देते हुए मरीज को घर भेज दिया गया है।

More Stories
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट
प्रतापगढ़13जनवरी*भूमि पर जबरन कब्जे, संपति हड़पने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल*….
सुल्तानपुर 13जनवरी26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें