January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 10जनवरी 26*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर  अयोध्या की खास खबरें 

अयोध्या 10जनवरी 26*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर  अयोध्या की खास खबरें 

अयोध्या 10जनवरी 26*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर  अयोध्या की खास खबरें 

[10/01, 7:48 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

*अयोध्या।*
*माल अवध वाले अतुल सिंह पर नजूल भूमि कब्जे का गंभीर आरोप।*

*सिविल लाइन स्थित सरकारी जमीन पर लोहे की जाली लगाकर अवैध कब्जे का मामला।*

*नजूल विभाग के तहरीर पर कोतवाली नगर में दर्ज हुआ मुकदमा।*

*कोर्ट अमीन के न्यायिक कमीशन कार्य में बाधा का आरोप।*

*सरकारी कर्मचारियों से धक्का-मुक्की, गाली-गलौज और धमकी का जिक्र।*

*निरस्त हो चुके आदेश के सहारे कब्जा बचाने की कोशिश।*

*50–60 अज्ञात लोगों के साथ पहुंचकर शांति व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप।*

*नजूल की बेशकीमती भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश।*

*अतुल सिंह समेत कई नामजदों पर FIR दर्ज*
[10/01, 7:48 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी और अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साइबर अपराध के सम्बंध में की जा रही कार्यवाही और साइबर सम्बंधी मुकदमों के निस्तारण के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की। इस गोष्ठी में निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा की गई

*NCRP पोर्टल पर शिकायतों की जांच और निस्तारण*
– *शिकायतों को तत्काल स्वीकार करने और आगे की कार्रवाई*
– *Cytrain प्रशिक्षण की समीक्षा*
– *LIEN प्रतिशत बढ़ाने के लिए की गई कार्यवाही*
– *साइबर अपराध के बारे में जनमानस को जागरूक करने*
– *5 लाख से अधिक धनराशि की शिकायतों में अभियोग पंजीकरण*
– *मुख्यालय को प्रतिदिन प्रेषित की जा रही डेली की समीक्षा*
– *साइबर क्राइम से सम्बन्धित डीजी परिपत्रों के दिशा निर्देशों की समीक्षा*
[10/01, 8:58 am] Basudev Yadaw Ayodhya: भूटान के प्रधानमंत्री के सम्मान में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम चार लाख खर्च
अयोध्या : चार माह पहले पांच सितंबर को भूटान के प्रधानमंत्री, पत्नी के साथ अयोध्या में राम जन्मभूमि के दर्शन के लिए आए थे। रामायणा होटल में उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति वह अन्य व्यवस्थाओं में कुल व्यय चार लाख रुपये है। शासन ने इसके भुगतान की मंजूरी छह जनवरी को निदेशक संस्कृति निदेशालय, उत्तर प्रदेश जवाहर भवन, लखनऊ को दे दी। भुगतान वाली यह धनराशि बाधवा नृत्य के लिए आराधना गौतम को 40 हजार, ललित कुमार वाराणसी को 70 हजार वाद्यवृंद व कथक संयोजन के लिए सुरभि शुक्ला को 70 हजार व उद्घोषक आशुतोष द्विवेदी को छह हजार रुपये मानदेय है। ललित कुमार को 11500 हुआ सूरज शुक्ला को 16500 किराए का भुगतान का भुगतान है। मैसेज एमआर ट्रैवल्स लखनऊ को 24700 रुपये 24700 रुपये व 13910 रुपये वह तिरुपति होटल का 125209 रुपये भुगतान इसी में शामिल है।👇👇
[10/01, 1:43 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ✍️
अयोध्या।
*थाना कोतवाली नगर से निम्न 02 अपराधी को दुराचारी घोषित करते हुए उसके आपराधिक इतिहास के अनुरूप (अ) प्रकार की हिस्ट्रीशीट खोली गयी।*

*1. सद्दाम कुरैशी* पुत्र अनीश कुरैसी निवासी वजीरगंज नेवातीपुरा थाना कोतवाली नगर उम्र 25 वर्ष

*2. मौ0 आसिफ* पुत्र मौ0 हुसैन अंसारी निवासी बहेलिया टोला थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या।
[10/01, 1:43 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ✍️
माघ मेला।
2026 की गरिमा से खिलवाड़ करने वाली भ्रामक सोशल मिडिया गतिविधियों पर साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।*

माघ मेला- 2026 जैसे अत्यंत पवित्र, धार्मिक एवं राष्ट्रीय महत्व के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जा रही भ्रामक सूचनाओं एवं वीडियो सामग्री पर साइबर क्राइम थाना, कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा सतत एवं कड़ी निगरानी की जा रही है।
यह संज्ञान में आया कि इंस्टाग्राम प्रोफाइल – @mrpraadeep पर सुनियोजित ढंग से साधु संतों को बदनाम करने के दुराशय से वीडियो बनाकर व्यूज बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। जिसकी जांच से पता चला कि इंस्टाग्राम प्रोफाइल – @mrpraadeep के यूजर प्रदीप साहू पुत्र सुरेश चंद्र साहू निवासी ग्राम तिलोखरा सिकन्दरा थाना बहरिया जिला प्रयागराज ने चंदन कुमार पुत्र जयप्रकाश शर्मा निवासी ग्राम मुरौत थाना किशनपुर रतवारा जिला मधेपुरा बिहार से सुनियोजित ढंग से प्लान करके वीडियो बनाया जिसमे प्रदीप ने चंदन को सारी स्क्रिप्ट बताई कि उसे लोगों को टीका लगाना है और प्रदीप पूछेगा गायत्री मन्त्र बताओ तो बताना नहीं है और आधार कार्ड मांगने पर देना नहीं और भागने लगना.. फिर ये सब घटना को अपने वीडियो मे दिखा कर सभी माघ मेला मे आये संतो को बदनाम कर लोगों और समाज के अंदर संतों और श्रद्धांलुओं के प्रति गलत संदेश जा सके और संतो को बदनाम कर सके । माघ मेला जैसे गरिमामयी आयोजन को बदनाम कर सके. प्रदीप के बताये गए स्क्रिप्ट के अनुसार चंदन ने वैसा ही किया और प्रदीप ने वीडियो बना कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डालके 6M+ व्यूज 1 दिन मे प्राप्त किया. जिससे उसने अपने को फेमस करना चाहा और उसको माघ मेला संबंधित टेंट/होटल /कॉटेज या अन्य विज्ञापन अपने इंस्टाग्राम एकाउन्ट पर करने को मिले जिससे वो पैसा कमा सके. व्यूज /फॉलोवर ज्यादा होने से ज्यादा से ज्यादा विज्ञापन प्राप्त कर अकाउंट से पैसा कमाया जा सकें। उक्त तथ्य को गंभीरता से लेते हुए थाना साइबर क्राइम कमिश्नरेट प्रयागराज पर मु0अ0सं0-06/2026 धारा-196/196(1)(b) भा0न्या0सं0 व 66डी आईटी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियोग पंजीकृत के उपरांत आज दिनांक-09.01.2026 को उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. प्रदीप साहू पुत्र सुरेश चंद्र साहू निवासी ग्राम तिलोखरा सिकन्दरा थाना बहरिया जिला प्रयागराज उ0प्र0, उम्र करीब 25 वर्ष ।
2. चंदन कुमार पुत्र जयप्रकाश शर्मा निवासी ग्राम मुरौत थाना किशनपुर रतवारा जिला मधेपुरा बिहार, उम्र करीब 26 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण-
01 एप्पल व 01 एंड्राइड मोबाइल फोन ।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 ओम नारायण गौतम, साइबर क्राइम थाना ।
2. उ0नि0 घनश्याम यादव, प्रभारी साइबर सेल ।
3. उ0नि0 स्वतंत्र कुमार साइबर सेल ।
4. का0 रणवीर सिंह सेंगर, साइबर क्राइम थाना ।
5. का0 महावीर राय साइबर क्राइम थाना ।
6. का0 आशीष यादव साइबर सेल ।
7. का0 सूरज चाहर साइबर सेल टीम ।

आम जनमानस से अपील
कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस यह स्पष्ट करती है कि—
1. महाकुंभ / माघ मेला-2026 से संबंधित किसी भी प्रकार की भ्रामक, अपुष्ट या पुराने वीडियो/सूचना को सोशल मीडिया पर पोस्ट या साझा करना दंडनीय अपराध है।
2. इस प्रकरण में की गई विधिक कार्यवाही इस तथ्य को स्पष्ट करती है कि ऐसी गतिविधियों के प्रति पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
3. भविष्य में यदि कोई व्यक्ति अथवा सोशल मीडिया अकाउंट जानबूझकर भ्रामक कंटेंट प्रसारित करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज धार्मिक आयोजनों की गरिमा, श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
[10/01, 5:31 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: प्रेस विज्ञप्ति

अयोध्या/गोरखपुर
गोरखपुर में आयोजित दो दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में अयोध्या जिले के 16 खिलाड़ी आज प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिता 9 एवं 10 जनवरी को गोरखपुर में शासन–प्रशासन के सहयोग से आयोजित की जा रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इस प्रतियोगिता में अयोध्या जिले की ओर से जिला राइफल क्लब अयोध्या के कुल 16 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। क्लब के कोच शनि कुमार वर्मा ने बताया कि सभी खिलाड़ी आज 10 जनवरी को अपने-अपने मुकाबलों में भाग लेने के लिए गोरखपुर पहुंच चुके हैं।
कोच ने बताया कि सभी खिलाड़ी पूरी तैयारी और उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं और उन्हें अच्छे प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है। यह प्रतियोगिता अयोध्या के खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।
[10/01, 5:31 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुराज जैन ने प्राधिकरण सभागार में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। जल भराव की समस्या के निस्तारण के लिए 5 नालों के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था एक्मे को निर्देश दिया कि कार्य को त्वरित गति से गुणवत्तापूर्वक पूरा करें और 31 मार्च, 2026 तक निर्माण कार्य पूर्ण करें। अन्य परियोजनाओं जैसे कि कौशलपुरी आवासीय योजना, साकेतपुरी आवासीय योजना, सुरवारी झील के संरक्षण और जीर्णोद्वार, सड़कों और नालियों के निर्माण की भी समीक्षा की गई।
[10/01, 5:31 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या।
राम मंदिर परिसर के सीता रसोई के पास तीन कश्मीरी ने की नमाज पढ़ने की कोशिश, पकड़े जाने पर इस्लाम जिंदाबाद के लगाए नारे, तीनों में एक महिला भी शामिल, एक ही अब अहद शेख के रूप में हुई पहचान,जम्मू कश्मीर के सोपिया जिले का रहने वाला, अयोध्या में ग्रुप में पहुंचे हैं कंबल व शाल बेचने, पुलिस कर रही पूछताछ, शाल बेचने वालों की कर रही धर पकड़ सभी की खंगाली जा रही इतिहास, जम्मू कश्मीर से भी किया गया संपर्क, कहीं किसी आतंकी संगठन से संबंध तो नहीं.
मामले पर अधिकारि पुष्टि नहीं