January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या9जनवरी26*लगाई जा रही लोहे की बैरिकेडिंग को लेकर भड़के अयोध्या के व्यापारी ।

अयोध्या9जनवरी26*लगाई जा रही लोहे की बैरिकेडिंग को लेकर भड़के अयोध्या के व्यापारी ।

ब्रेकिंग

अयोध्या9जनवरी26*लगाई जा रही लोहे की बैरिकेडिंग को लेकर भड़के अयोध्या के व्यापारी ।

अयोध्या *रामनगरी से श्रीराम अस्पताल के सामने डिवाइडर पर लगाई जा रही लोहे की बैरिकेडिंग को लेकर भड़के अयोध्या के व्यापारी ।व्यापारियों ने किया सड़क जाम लगाया जिला प्रशासन के विरोध में नारा।मौके पर पहुंचे नगर विधायक का बयान विकास प्राधिकरण और नगर निगम के द्वारा लिया गया है निर्णय ।नगर निगम और विकास प्राधिकरण के द्वारा नहीं लिया गया नगर विधायक को विश्वास में ,नहीं बुलाया गया बैठक में।नगर विधायक ने व्यापारियों को दिया आश्वासन कहा व्यापक व्यवस्था के बीच निकाला जाएगा विकल्प। दो दिन पहले भी श्री राम अस्पताल पर लगाई जा रही थी लोहे की बैरिकेडिंग को लेकर आंदोलित हुए थे व्यापारी। व्यापारिक वर्ग के नाराजगी के बाद रोक दी गई थी बैरीकीटिंग।आज का एकाएक जिला प्रशासन के द्वारा लगाई जा रही थी बैरिकेडिंग को लेकर भड़के व्यापारी।व्यापारियों ने जताई नाराजगी व्यापारियों के समर्थन में उतरे स्थानीय भाजपा नेता।व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जिला प्रशासन की शिकायत की भी कहीं बात।व्यापारियों का दावा वेरीकेटिंग से प्रभावित हो जाएगा व्यापार।