प्रयागराज 9जनवरी 26*नकली सोना दिखाकर झांसे में लेकर लूट की घटना कारित करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार,
प्रयागराज, यमुनानगर थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय से संबंधित मु0अ0सं0 178/25 धारा 318(4)/310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्त गोरेलाल पुत्र मंगला प्रसाद निवासी ग्राम कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-09.01.2026 को कुंवर पट्टी स्थित बगीचा के पास थाना क्षेत्र मेजा से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु(नकली सोना), 01 मोबाइल फोन व 1700/- रुपये नगद बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 09.04.2025 को आवेदक अनूप कुमार पुत्र स्व0 वैजनाथ प्रसाद नि0 अंदावा थाना सरायइनायत प्रयागराज द्वारा थाना स्थानीय पर दी गई तहरीर बाबत पांच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छल से सोना देने के लिए बुलाकर सोना बाला बैग छीनकर गाली देते हुए भाग जाने के सम्वन्ध में थाना स्थानीय पर

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*