अयोध्या9जनवरी26* भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को ऐतिहासिक बनाने में जुटे विधायक रामचंद यादव
विधायक के नेतृत्व में दो स्थानों पर तैयारी बैठक, स्वागत की बनी खास रणनीति
पश्चिमी सीमा से लोहिया पुल तक भव्य स्वागत, संगठनात्मक शक्ति प्रदर्शन पर जोर
भेलसर(अयोध्या)भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के पहली बार अयोध्या जनपद आगमन को लेकर रुदौली विधानसभा क्षेत्र में भव्य स्वागत की तैयारियां तेज हो गई हैं। 12 जनवरी को होने वाले इस आगमन को संगठन ऐतिहासिक बनाने की दिशा में विधायक रामचंद्र यादव के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है।इसी क्रम में गुरुवार को डाक बंगला रुदौली तथा शुक्रवार को मवई के बीपी मवई और अशरफपुर गंगरेला पेट्रोल पंप के पास दो अलग अलग तैयारी बैठकें आयोजित की गईं।इन बैठकों में मवई ब्लॉक प्रमुख सहित बूथ स्तर से लेकर मंडल अध्यक्षों, मोर्चा अध्यक्षों और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सहभागिता की।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा पर गहन चर्चा की गई। तय किया गया कि रुदौली विधानसभा को अयोध्या का “स्वागत द्वार” मानते हुए जिले की पश्चिमी सीमा से लेकर लोहिया पुल तक कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य और सुव्यवस्थित स्वागत किया जाएगा। चार प्रमुख स्थानों पर विशेष स्वागत मंच और कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जहां संगठन की मजबूती और अनुशासन का प्रदर्शन होगा।विधायक रामचंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह अवसर संगठन की एकजुटता,शक्ति और अनुशासन को प्रदर्शित करने का है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह, गरिमा और मर्यादा के साथ कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि स्वागत कार्यक्रम में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाए।बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को केवल स्वागत तक सीमित न रखकर संगठनात्मक ऊर्जा और भाजपा की जनाधार शक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया जाएगा। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*