लखनऊ 9 जनवरी 26*मुख्य सचिव द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह 2026 की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा*
*गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण भव्यता, गरिमा और गौरवपूर्ण ढंग से हो आयोजित*
*एस.पी.गोयल*
*मुख्य सचिव*
*दिनांक: 09 जनवरी, 2026*
*लखनऊ:* मुख्य सचिव श्री एस.पी.गोयल ने सचिवालय में गणतंत्र दिवस 2026 के आयोजन की तैयारियों की उच्च स्तरीय समीक्षा की।
बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण भव्यता, गरिमा और गौरवपूर्ण ढंग से आयोजित किया जाए। अति विशिष्ट एवं महानुभावों हेतु सचिवालय परिसर के भीतर पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने विधान भवन के समक्ष स्थित मुख्य भवन एवं लोक भवन के बाह्य भाग की रंगाई-पुताई तथा समुचित सफाई समय से करा ली जाए। साथ ही विधान भवन एवं लोक भवन के सम्मुख स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह एवं स्वर्गीय गोविंद वल्लभ पंत, स्व0 श्री अटल बिहारी बाजपेई सहित सभी प्रतिमाओं की सफाई भी कराई जाए।
मुख्य सचिव ने लोक भवन, विधान भवन, बापू भवन, नवीन भवन, शास्त्री भवन, योजना भवन, दरबारी लाल शर्मा भवन तथा विकास भवन को आकर्षक विद्युत सजावट से प्रकाशमान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि विधान भवन एवं लोक भवन की फसाड लाइटिंग तथा अन्य विद्युत सजावट की ट्रायल 24 जनवरी 2026 को ही अनिवार्य रूप से करा ली जाए। सुरक्षा के दृष्टिगत उन्होंने शासन एवं प्रशासन के बीच पूर्ण समन्वय स्थापित करते हुए सभी सुरक्षा मानकों का गहन परीक्षण कराने के निर्देश भी दिए।
बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन अमृत अभिजात सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*