बाँदा8जनवरी26* अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह के 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
यूपीआजतक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट
*बांदा से-* पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे। अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज के निकट पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक के नेतृत्व में आज दिनांक 08.01.2026 को थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत जनरल स्टोर/पान मसाला की दूकान का ताला तोड़कर हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह के 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के नजर बाग में रजनीश कुमार गुप्ता के जनरल स्टोर/पान मसाला की दूकान में दिनांक 03/04.01.2026 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा दूकान की शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल द्वारा अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी हेतु कई टीमों का गठन किया गया था । इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों, वैज्ञानिक व तकनिकी साक्ष्यों का प्रयोग कर अभियुक्तों की पहचान करते हुए आज दिनांक 08.01.2026 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के परागी तालाब स्थित एक अर्धनिर्मित मकान से घेराबन्दी करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के तलाशी/कब्जे से चोरी के 3550 रुपए, 01 लाख 96 हजार 100 रुपए के इनामी कूपन, अवैध तमंचा आदि सहित घटना में प्रयुक्त एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है ।
*बरामदगी-*
▪️3550 रुपए नकद (चोरी के)
▪️01 लाख 96 हजार 100 रुपए के इनामी कूपन (चोरी के)
▪️01 मोटरसाइकिल अपाचे सफेद (चोरी की घटना में प्रयुक्त)
▪️01 अवैध तमंचा 315 बोर
▪️02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. शिवम पुत्र राजू निवासी कुल्हैड़ा थाना मझगवां जनपद हमीरपुर ।
2. संजय उर्फ संजू पुत्र मूरध्वज निवासी इटैलिया थाना जरिया जनपद हमीरपुर ।
3. मनीष पुत्र जगमोहन निवासी इटौरा थाना मझगवां जनपद हमीरपुर ।
4. अमन उर्फ अभिषेक पुत्र अन्नू निवासी गांधीनगर म0न0-125 थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन ।
*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0- 14/26 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा ।
2. मु0अ0सं0- 18/26 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा ।
*आपराधिक इतिहास शिवम् उपर्युक्त-*
1. मु0अ0सं0- 171/24 धारा 376(2)(n)/452/504/506 भादवि व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट थाना मझगवां जनपद हमीरपुर ।
*आपराधिक इतिहास अभिषेक उर्फ अमन उपर्युक्त-*
1. मु0अ0सं0- 517/24 धारा 305/317(2)/331(4) बीएनएस थाना उरई जनपद जालौन ।
*आपराधिक इतिहास मनीष उपर्युक्त-*
1. मु0अ0सं0- 97/22 धारा 147/148/149/323/54/506/325 भादवि थाना मझगवां जनपद हमीरपुर ।
2. मु0अ0सं0- 119/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मझगवां जनपद हमीरपुर ।
3. मु0अ0सं0- 153/24 धारा 111(2)(b)/111(6)/309(4)/317(2) बीएनएस, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 10 यूपी गुण्डा एक्ट थाना मझगवां जनपद हमीरपुर ।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*