लखनऊ 8 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैंनले पर सुबह 11 : 30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡ लखनऊ, कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट मामला, वेस्ट बंगाल के तस्करों से जुड़ा था शुभम, एबॉट फार्मा से फैंसीडिल कफ सिरप खरीदा, 312 करोड़ रुपए का शुभम ने सिरप खरीदा, बांग्लादेश बॉर्डर से सिरप बरामद हुआ था, ये सिरप शैली ट्रेडर्स रांची ने सोनभद्र भेजा था, सोनभद्र भेजा सिरप बांग्लादेश बॉर्डर पर मिला
➡ देहरादून, विकास योजनाओं को लेकर बैठक करेंगे CM, अफसरों के साथ 11 बजे बैठक करेंगे CM, परियोजनाओं पर अफसरों से बात करेंगे
➡ देहरादून, कुमारी शैलजा का उत्तराखंड दौरा, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगी कुमारी शैलजा, पॉलिटिकल अफेयर बैठक में शामिल होंगी, बैठक के बाद प्रेसवार्ता करेंगी शैलजा
➡ अलीगढ़, AMU की प्रोफेसर ने विभागाध्यक्ष पर आरोप, विभागाध्यक्ष पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, नफीस अंसारी पर हिंदू-मुस्लिम भेदभाव का आरोप, प्रो. रचना ने कहा- मुझपर लगाया जाता है आरोप, मुस्लिम बच्चों को न पढ़ाने का आरोप- प्रो. रचना, हिन्दू होने के कारण उत्पीड़न झेल रही- रचना कौशल, नफीस अंसारी BHU चले जाने को कहते हैं- रचना, AMU के विज्ञान विभाग से सम्बंधित है मामला
➡ कानपुर, लापता महिला का शव गांव में दफन मिला, महिला को प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट, पुलिस की सख्त पूछताछ के बाद खुलासा, प्रेमी ने हत्या के बाद शव को दफना दिया, आरोपी की निशानदेही पर ही कंकाल बरामद, पति के मौत के बाद प्रेमी के साथ रहती थी, रिश्तेदारों की शादी में नहीं पहुंची थी मृतका, शादी में न पहुंचने पर मृतका के बेटे को शक, आरोपी ने पूछने पर दिया था गोल-मोल जवाब, सजेती थाना क्षेत्र की सनसनीखेज वारदात
➡ अयोध्या, बार एसोसिएशन चुनाव के नतीजे, कालिका प्रसाद मिश्र अध्यक्ष बने, राजेश उपाध्याय उपाध्यक्ष चुने गए, अशोक कुमार दुबे कोषाध्यक्ष चुने गए, शैलेंद्र कुमार जायसवाल महामंत्री बने
➡ लखनऊ, MLC के फर्जी लेटर पैड पर शिकायत, सीएम कार्यालय में की गई फर्जी शिकायत, मानवेंद्र प्रताप सिंह का पैड स्कैन किया, हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराया केस, बिजनौर में तैनात अफसर की शिकायत, अधिशासी अभियंता शैलेंद्र की शिकायत की
➡ मिर्जापुर, सिरसी रेंज में जंगल माफियाओं का आतंक, वन औषधि पौधे बेचकर अधिकारी मालामाल, बभनी गांव में औषधि पौधों की कटाई कराई, पहले वन दारोगा ने बेची शीशम की लकड़ियां
➡ संतकबीरनगर, शातिर गौकशों से पुलिस की मुठभेड़, दोनों गौकशों के पैर में लगी गोली, पशु काटने के औजार बरामद हुए, मुठभेड़ के दौरान तीन गौकश फरार, SP के सामने गौकशों ने जोड़े हाथ, गौकश बोला- अब गलती नहीं होगी, दुधारा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़
➡ बरेली, दबंगों ने टेंपो चालक के साथ की मारपीट, बीच सड़क मारपीट का वीडियो वायरल, बीच सड़क मारपीट, तमाशबीन बने लोग, बहेडी थाना के मोहम्मदपुर चौराहे का मामला
➡ श्रावस्ती, 6 दिन बाद भी युवती की मौत का खुलासा नहीं, चारपाई पर खून से लथपथ हालत मिला था शव, गले पर हथियार से वार के निशान, हत्या की आशंका, पुलिस ने परिजनों और संदिग्धों से पूछताछ की, सिरसिया थाना क्षेत्र के बरगदवा गांव का मामला
➡ हरिद्वार, खनन स्थल पर खनन विभाग का छापा, अवैध खनन की शिकायतों पर छापेमारी, खनन विभाग को देखते ही माफिया फरार, सिडकुल इलाके में खनन विभाग का छापा
➡ झांसी, टाइल्स की दुकान में चोरी की वारदात, माचिस जलाकर चोर ने दुकान खंगाली, छत का लोहे का गेट तोड़कर अंदर घुसा, गुल्लक से 18 हजार, कई सामान उड़ाए, रक्सा थाना पुलिस चोर की तलाश में जुटी
➡ बरेली, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बरेली दौरा आज, 12:30 पर बरेली एयरपोर्ट पहुंचेगे ब्रजेश पाठक, पीर बहोड़ा में स्थित सीएचसी का करेंगे निरीक्षण, दिवंगत विधायक श्याम बिहारी लाल के घर जाएंगे, 1 बजे परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे, 3:30 बजे ब्रजेश पाठक लखनऊ के लिए रवाना होंगे
➡ देवरिया, छुपाकर रखी गई अवैध कटान की लकड़ी, भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी छिपाई, जांच में मात्र 9 सागौन के पेड़ों की पुष्टि, ग्रामीणों का आरोप भारी मात्रा में लकड़ी थी, वन विभाग ने केवल खानापूर्ति की- ग्रामीण, बरियारपुर थाना क्षेत्र के आम घाट का मामला
➡ अमरोहा, अमरोहा में सन प्लाजा मार्केट में लगी आग, भयंकर आग ने 20 दुकानों को चपेट में लिया, आग लगने से मार्केट में मची अफरा तफरी, कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग बुझाई गई, दुकानों में आग लगने से लाखों का नुकसान, नगर कोतवाली क्षेत्र की मार्केट में लगी आग
➡ कानपुर, जूट बोरे के गोदाम में लगी भीषण आग, गोदाम से उठीं आग की ऊंची-ऊंची लपटें, जूट के बोरे होने से तेजी से फैली आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई, आग से लाखों का माल जलकर राख, कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र की घटना
➡ गाजियाबाद, दीपक अगरौला गैंग का बदमाश मुठभेड़ में अरेस्ट, मुठभेड़ में संजीत पैर में गोली लगने से घायल, रंगदारी वसूलने के लिए किया था जानलेवा हमला, मुकदमे में वादी को जान से मारने की कोशिश की, जानलेवा हमले में दीपक का भाई भी शामिल था, दीपक जेल से बैठकर चलाता है एक्सटॉर्शन रैकेट, अभी मंडोली जेल में बंद है गैंगस्टर दीपक अगरौला, SWAT टीम, अंकुर विहार पुलिस का संयुक्त एक्शन, अंकुर विहार थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़
➡ बागपत, कोहरे से बढ़ रहे नाक, कान, आंख के मरीज, कान में पानी और मवाद आनी की शिकायत, सर्दी में बच्चों में नाक, कान में बढ़ती है बीमारी, जिला अस्पताल में बढ़ रहे कान, नाक के मरीज
➡ औरैया, 3 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, चोरी के मामले में वांछित थे तीनों अभियुक्त, तमंचे, कारतूस, कार, चोरी के जेवर बरामद, एरवाकटरा-कुदरकोट मार्ग पर हुई मुठभेड़, कुदरकोट पुलिस, SOG, सर्विलांस की कार्रवाई
➡ हापुड़, भट्टे पर मजदूर का शव मिलने से सनसनी, फांसी लगाकर आत्महत्या करने की आशंका, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के स्याना रोड की घटना
————————————————————————————

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*