औरैया08जनवरी*केंद्रीय चुनाव आयोग का चुनावी ऐलान
[08/01, 3:42 PM] +91 97921 21202: *पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा लगी आचार सहिंता*
कोविड को देखते हुए नए प्रोटोकाल में होंगे अगले विधानसभा चुनाव :EC
कोविड सेफ इलेक्शन हमारा लक्ष्य है: चुनाव आयोग
यूपी समेत 5 राज्यो में चुनावो का एलान। अचार संहिता लागू हुई। यूपी की 403 विधानसभा समेत 690 सीटो पर होंगे चुनाव।
CEC सुशील चंद्र ने कहा है कि इस बार 5 राज्यों की 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि कोविड सेफ इलेक्शन कराना चुनाव आयोग का उद्देश्य है. CEC ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कराना चुनौती पूर्ण है.
[08/01, 4:13 PM] +91 97921 21202: *कोविड को देखते हुए वोटिंग का समय एक घंटा बढाया गया है- आयोग।*
कोई रोड शो, यात्रा, रैली नहीं होगी 15 जनवरी तक
डोर टू डोर प्रचार पर भी लगा बड़ा प्रतिबंध। संख्या सीमित हुई। पाँच लोग रहेंगे
रात आठ बजे के बाद चुनाव प्रचार पर रोक रहेगी: आयोग
[08/01, 4:13 PM] +91 97921 21202: *भीड़ कम करने के लिए पोलिंग स्टेशन बढ़ाये गए हैं-चुनाव आयोग*
हर बूथ पर मास्क और सेनीटाइजर की व्यवस्था- चुनाव आयोग
ऑनलाइन नॉमिनेशन हो सकेगा अगर प्रत्याशी चाहे तो: चुनाव आयोग
अपराधिक उम्मीदवारों को पूरी जानकारी देनी होगी -चुनाव आयोग
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा का बयान
बुजुर्गों,दिव्यांगों के लिए पोस्टल बैलेट सुविधा
कोविड संक्रमित लोगों के लिए भी पोस्टल बैलेट सुविधा।
हर बूथ पर 1250 मतदाता वोट डाल सकेंगे। चुनाव आयोग
40 लाख से ज़्यादा उम्मीदवार ख़र्च नही कर सकता।- चुनाव आयोग
सी- विजील एप्स से कोई भी शिकायत कर सकता है 100 मिनट के अंदर कार्रवाई होगी- चुनाव आयोग
केन्द्र से लेकर राज्य तक की जाँच एजेंसियों की चुनाव पर पैनी नज़र रहेगी- चुनाव आयोग
ऑब्जर्वर चुनाव पर नजर रखेंगे – CEC
चुनाव में धनबल का इस्तेमाल रोका जाएगा। गैरकानूनी पैसे-शराब पर कड़ी नजर रखी जाएगी। सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है -मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा
कोविड को देखते हुए वोटिंग का समय एक घंटा बढाया गया है- आयोग।
कोई रोड शो, यात्रा, रैली नहीं होगी 15 जनवरी तक
[08/01, 4:30 PM] +91 97921 21202: *7 चरणों में होंगे यूपी के विधानसभा चुनाव*
पहला चरण 14 जनवरी से। 21 जनवरी तक नामांकन होंगे,10 फरवरी को पहले चरण का मतदान
पंजाब, उत्तराखंड और गोवा का चुनाव एक ही फेज में होगा
14 फरवरी को चुनाव
यूपी में सातों चरण के चुनाव-
पहला फेज 10 जनवरी
दूसरा फेज 14 फरवरी
तीसरा फेज 20 फरवरी
चौथा फेज 23 फरवरी
पांचवा फेज 27 फरवरी
छठां फेज 3 मार्च
सातवां फेज 7 मार्च।
More Stories
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*
प्रयागराज22नवम्बर24*जालौन से जुड़ी इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर