मथुरा 1 जनवरी 26*थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त 1250 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना गोवर्धन पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त शाकिर पुत्र शमशेर निवासी ग्राम देवसेरस थाना गोवर्धन जिला मथुरा उम्र करीब 32 वर्ष को मडौरा पलसो मार्ग पर मडौरा से करीब 01 किमी गोवर्धन बरसाना मार्ग की तरफ कच्चे रास्ते से 1250 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना गोवर्धन पर मु0अ0स0 01/2026 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
शाकिर पुत्र शमशेर निवासी ग्राम देवसेरस थाना गोवर्धन जिला मथुरा उम्र करीब 32 वर्ष ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
मडौरा से करीब 01 किमी गोवर्धन बरसाना मार्ग की तरफ कच्चे रास्ते से, दिनांक 31.12.2025 समय 22.15 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण–*
1.मु0अ0सं0 125/2025 धारा 60(1) आब0 एक्ट थाना छाता जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 399/2022 धारा 420 भादवि व 66डी आईटी एक्ट थाना सदर बाजार जनपद मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 01/2026 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
4.मु0अ0सं0 142/2009 धारा 110जी सीआरपीसी थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
5.मु0अ0सं0 189/2009 धारा 3 यूपी गुण्डा अधिनियम थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
6.मु0अ0सं0 534/2010 धारा 110जी सीआरपीसी थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
7.मु0अ0सं0 648/2009 धारा 102/41 सीआरपीसी 141 भादवि थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
8.मु0अ0सं0 625/2008 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट व 420 भादवि थाना गोविन्द नगर जनपद मथुरा ।
9.मु0अ0सं0 883/2009 धारा 379/411 भादवि थाना हाईवे मथुरा जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवरण–*
1250 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री रवि त्यागी थाना गोवर्धन, मथुरा ।
2.उ0नि0 नितिन त्यागी थाना गोवर्धन जनपद मथुरा
3.है0का0 1711 अशोक कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
4.का0 3067 राहुल बाल्यान थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
5.का0 2466 विकास भाटी थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।

More Stories
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।