कानपुर देहात 31 दिसंबर 2025**अटल आवासीय विद्यालय मे निर्माण श्रमिकों के बच्चों के प्रवेश हेतु सूचना*
कानपुर देहात *सहायक श्रमायुक्त राम अशीष ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों, कोविड काल मे निराश्रित हुए बच्चों (महिला कल्यांण विभाग लखनऊ द्वारा जारी सूची के आधार पर) एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लिए पात्र बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मण्डल स्तर पर अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना की गई है। इन विद्यालयों मे 1000 विद्यार्थीयों को जिसमे से 500 बालक एवं 500 बालिकाओं को निःशुल्क पढाने की उत्कृष्ठ व्यवस्था है। कानपुर मण्डल मे अटल आवासीय विद्यालय ग्राम नरूआ बिल्हौर जनपद कानपुर नगर मे वर्ष 2023 से संचालित है। इन विद्यालयों मे शिक्षा, छात्रावास खान-पान, खेलकुद, चिकित्सा, ड्रेस, किताबें व स्टेशनरी समेत दैनिक उपयोग की सभी सामग्रियां निःशुल्क है। अटल आवासीय विद्यालय ग्राम नरूआ बिल्हौर जनपद कानपुर नगर के शैक्षणिक सत्र 2026-27 मे कक्षा छठवीं एवं नौवीं मे दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित है। जनपद कानपुर देहात मे पंजीकृत ऐसे निर्माण श्रमिक जिनका पंजीयन 30.11.2025 को कम से कम 03 वर्ष बोर्ड की सदस्यता पूरी कर चुके हैं, ऐसे श्रमिक के अधिकतम 02 बच्चे प्रवेश परीक्षा मे चयन के उपरान्त विद्यालय मे प्रवेश हेतु पात्र होंगें। आवेदन पत्र दिनांक 01.01.2026 से 31.01.2026 तक स्वीकार किये जायेंगे। प्रवेश परीक्षा दिनांक 15.02.2026 दिन रविवार को नियत है। प्रवेश परीक्षा मे सम्मिलित होने हेतु आवेदन करने एवं अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, आघू कमालपुर रोड अकबरपुर कानपुर देहात मे सम्पर्क किया जा सकता है।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*