January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा 30दिसम्बर 25*गौवंशो से परेशान किसानों ने परगना अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

बाँदा 30दिसम्बर 25*गौवंशो से परेशान किसानों ने परगना अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

बाँदा 30दिसम्बर 25*गौवंशो से परेशान किसानों ने परगना अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

बाँदा से ब्यूरो प्रमुख सुनैना देवी की रिपोर्ट यूपीआजतक 

बाँदा * समाधान दिवस में पहुंचे ग्राम -नरी, तहसील पैलानी जिला-बौदा के किसानों ने परगना अधिकारी को दिए ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि आसपास के गाँवों के अन्ना मवेशियों के के ई समूह नरी के जंगल में विचरते है और रात में मौका पाकर खेतोँ में ख़डी फ़सल खाकर नष्ट कर देती है। खेतों कि रखवाली कर रहे किसान गोवंशो को भगाने का प्रयाश करते है, तो गोवंशो के सांड किसानों पर जानलेवा हमला करते हैं। ऐसी स्थित में किसानों की फ़सल सुरक्षा के साथ किसानों को उनकी जानमाल भी खतरा बना रहता है।

अत श्रीमान जी के निवेदन है कि अन्ना गोवेशों “से फसल सुरक्षा एवं जान-माल की सुरक्षा हेतु आवशाक कार्यवाही करने की कृपा करें । महान दया होगी।

 

निवासीगण ग्राम-नरी -3621109585- (धर्मराज सिंह गौतम)

प्रेमलालम,रामसिंह, वोरसिंह, रमाकान्त, रमेश विमलेश, दिनेश बाबुदायल, रामकृन्द, सन्तोष गौतम, अरविन्द पाल, विनय सिह चेतन, ओमप्रकाश, सुशीलपाल, जगदीश, दिलीप, रामसिद्ध

Taza Khabar