January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर 30दिसम्बर 25*ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में डीएलआरसी एवं डीसीसी की बैठक सम्पन्न....*

सहारनपुर 30दिसम्बर 25*ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में डीएलआरसी एवं डीसीसी की बैठक सम्पन्न….*

सहारनपुर 30दिसम्बर 25*ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में डीएलआरसी एवं डीसीसी की बैठक सम्पन्न….*

सहारनपुर। ज़िलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गई। डीएम ने जनपद के कम सीडी रेश्यो वाले बैंकों पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सीडी रेशियो बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि बेहतर रणनीति बनाते हुए इस संबंध में कार्ययोजना प्रस्तुत की जाए। जिन बैंको का सीडी रेश्यो राष्ट्रीय लक्ष्य से कम है उसको यथाशीघ्र बढाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बेहतर प्रदर्शन न करने पर एल डी एम को संबंधित बैंक के उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना, किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन, एक जनपद एक उत्पाद, सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से संबंधित स्वीकृतियों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही फसल बीमा योजना से संबंधित ऋणों को 31 दिसम्बर तक पूर्ण करने को कहा। मनीष बंसल ने कहा कि ऋण अस्वीकृत करते समय संतोषजनक कारण होना चाहिए नहीं तो संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। योजनाओं में आवंटित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत प्राप्त किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि बैंक शासकीय योजनाओं में ऋण देने में लापरवाही न बरतें। उन्होने सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि सभी लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारित करे तथा सभी बैंक सकारात्मकता से कार्य कर परिणाम देने वाले बनें। जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों द्वारा दिये गये छोटे-छोटे ऋण से ही आमजन की आर्थिक समृद्धि आएगी जिससे हम अपने आर्थिक उन्नति के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शासन की मंशा के अनुरूप लाभार्थियों को दिलाना सुनिश्चित करें। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हेतु वित्तीय साक्षरता शिविर लगाए जाएं। कृषि अवसंरचना निधि योजना की जानकारी विभिन्न माध्यमों से कृषकों को दी जाए। सभी बैंकों को अपने वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की जानकारी हो। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नाबार्ड द्वारा बनाई गयी संभाव्यता युक्त ऋण योजना (पीएलपी) 2026-27 का विमोचन किया। डीडीएम नाबार्ड द्वारा सहारनपुर जिले की संभाव्यता युक्ता ऋण योजना (पीएलपी) का निर्माण हर वर्ष इस आशय से किया जाता है कि ज़िले में प्राथमिकता क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में ऋण की कोई कमी ना हो और समस्त क्षेत्रों को सुचारु मात्रा में बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध हो सके।एलडीएम क्रिशाणु दास ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि आपके द्वारा दिए गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सभी बैंकों द्वारा सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन पी डी डीआरडीए प्रणय कृष्ण आरबीआई प्रतिनिधि शरवन कुमार, डीडीएम नाबार्ड साद बिन अफरोज उपायुक्त उद्योग सचिन जैन सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं सबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*रिपोर्ट :- मोहम्मद अली मिर्ज़ा*

Taza Khabar