नई दिल्ली 30दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- सीएम योगी ने प्रदेशवासियों के नाम लिखा पत्र, ये आंग्ल वर्ष 2026 में प्रवेश का समय, युवा साथी 2026 के लिए विशेष संकल्प लें, 5 बच्चों को कंप्यूटर, AI के बारे में जागरूक करें, हर सप्ताह एक घंटा ‘ज्ञानदान’ के लिए निकालें, 2025 में टेक्नोलॉजी, AI के मापदंड स्थापित हुए, 2025 नए, मापदंड के लिए याद किया जाएगा, यूपी दूरदर्शी विकास के मानक गढ़ रहा है, ‘सुशासन राज ने विश्व में ब्रांड यूपी को सशक्त किया’,यूपी निवेशकों के विश्वास का राज्य बना है
➡लखनऊ- संदिग्ध महिलाओं ने फ्लैट में नशीला स्प्रे छिड़का, 3 महिलाओं ने फ्लैट में घुसकर नशीला स्प्रे छिड़का, अलग-अलग फ्लैटों में दरवाजा खटखटाकर छिड़काव, जानकारी पर स्थानीय लोगों में मची अफरा-तफरी, लोगों ने रोकने की कोशिश की, 2 महिलाएं फरार, एक महिला को स्थानीय लोगों ने मौके पर पकड़ा, महिला ने पूछताछ में पागल होने का नाटक किया, वीडियो भी वायरल, पुलिस जांच में जुटी, थाना चौक क्षेत्र के अपार्टमेंट में संदिग्ध घटना
➡लखनऊ- यूपी में कोहरे और ठंड का सिलसिला जारी, आने वाले दिनों में भी ठंड बरकरार रहेगी, आज पश्चिम, पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा, एक जनवरी को प्रदेश में बारिश की संभावना, आज कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर में अलर्ट जारी, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर में छाया रहेगा कोहरा, कई जिलों में शीतलहर की भी चेतावनी जारी, सोमवार को कई फ्लाइटें लेट और रद्द हुईं, दिल्ली से गोरखपुर की दो फ्लाइटें रद्द हुईं, गोरखधाम एक्सप्रेस 13 घंटे लेट गोरखपुर पहुंची, यात्रियों को रात प्लेटफॉर्म पर गुजारनी पड़ी
➡लखनऊ- देश भर के विधानसभा अध्यक्षों का जमावड़ा, लखनऊ में जुटेंगे देश के विधानसभा अध्यक्ष, 19 से 21 जनवरी तक होगा विशेष सम्मेलन, विधानसभा विधान परिषद सभापती पहुंचेंगे, सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष शामिल होंगे , 22 जनवरी को सभी अयोध्या दौरे पर जाएंगे, सभी पीठासीन अधिकारी अयोध्या दौरे पर जाएंगे
➡लखनऊ- माघ मेले के लिए चलेंगी लखनऊ परिक्षेत्र से 500 बसें, अमृत स्थान पर 100 बसों का अतिरिक्त संचालन, 50 बसों को रिजर्व में रखा जाएगा, परिवहन विभाग ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
प्रयागराज – यूपी बोर्ड की 2026 परीक्षा से जुड़ी खबर, बोर्ड ने परीक्षा के लिए सेंटर फाइनल किए , 8033 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा, 10वीं,12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी-12 मार्च तक, 52 लाख 30 हजार 297 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, हाई स्कूल में 27 लाख 50 हजार 945 परीक्षार्थी, इंटरमीडिएट में 24 लाख 79 हजार 352 परीक्षार्थी
➡मेरठ – हथियारों के बल पर रैपिड RRTS डिपो में लूट, निर्माणाधीन डिपो में बदमाशों ने माल लूटा, गार्ड को बंधक बनाकर सामान वाहन में लादा, आधा दर्जन बदमाशों ने लाखों का माल लूटा, सीओ-थानेदार की सांठगांठ से चोरी में दर्ज केस, पल्लवपुरम थानेदार ने शाम तक थाने पर दौड़ाया, 12 घंटे बाद लूट की वारदात चोरी में दर्ज की है, पल्लवपुरम के सिवाया इलाके में है RRTS डिपो
➡लखीमपुर- लखीमपुर में नौकरीपेशा 4 चोर गिरफ्तार, नौकरी से वापस आकर चोरी करते थे शातिर, चोरी के भारी माल के साथ चार गिरफ्तार, लग्जरी लाइफ जीने के लिए चोरी करते थे, 10 हजार नेपाली करेंसी, जेवर की बरामदगी, 20 हजार भारतीय करेंसी, स्कूटी भी बरामद, पलिया के गोकुल धाम में हुई चोरी का खुलासा
➡आगरा – थाना एत्मादपुर की महिला दरोगा का बड़ा आरोप, इंस्पेक्टर, मुंशी पर पैसे लेकर नाम हटाने का आरोप, इंस्पेक्टर ने 4 आरोपियों के नाम चार्जशीट से हटवाए, थाना एत्मादपुर में छेड़छाड़ केस में हेरफेर का आरोप, पीड़िता और महिला दारोगा की बातचीत का ऑडियो , चार्जशीट में 6 में से 4 आरोपियों के नाम निकाले , पीड़िता के फीडबैक में हुआ मामले का खुलासा, शिकायत के बाद महिला दारोगा नीतू लाइन हाजिर, ऑडियो वायरल होने से मामले की दोबारा जांच शुरू, दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई- DCP पश्चिमी, कार से अगवा कर अश्लील हरकत करने का था आरोप, दुष्कर्म की कोशिश और कपड़े फाड़ने का भी था आरोप, थाना एत्मादपुर क्षेत्र का मामला
➡पीलीभीत- कोडीन सिरप बिक्री में मेडिकल संचालक पर कार्रवाई, कई लाख की कोडीन सिरप खरीद कर बेची गई, बरेली एक्सट्रीम हेल्थ सॉल्यूशन से खरीदी खेप , नोटिस का जवाब न देने पर सूर्या मेडिकल पर केस, भारी मुनाफे के चक्कर में सूर्या मेडिकल ने की बिक्री, थाना बरखेड़ा के कस्बे के मेडिकल स्टोर का मामला
➡आजमगढ़ – पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ , टप्पेबाजी व ठगी गिरोह का भंडाफोड़ , एक शातिर आरोपी घायल, एक फरार, जेवरात, अवैध हथियार, कारतूस, बरामद , फूलपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡मेरठ- गर्लफ्रेंड को कॉल करने के बाद किया सुसाइड, नहीं मानने पर रेलवे सुपरवाइजर ने फांसी लगाई, मृतक ने कॉल पर कहा- मेरा प्यार मत ठुकराओ, करीब चार सालों से दोनों रिलेशनशिप में थे, प्रेमिका ने युवक के खिलाफ दर्ज कराया था केस, परिजनों का प्रेमिका पर ब्लैकमेलिंग का आरोप, पुलिस ने मृतक के फोन से रिकॉर्डिंग बरामद की , सुमित ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की, दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव की घटना
➡गाजियाबाद- 10 साल के मासूम का मिला कंकाल, दो महीने से लापता था 10 वर्षीय बच्चा, घर से नाराज होकर निकला था बच्चा, खेतों के पास बने गड्ढे में मिला कंकाल, टीशर्ट से हुई बच्चे के कंकाल की पहचान, कंकाल को DNA जांच के लिए भेजा गया, मसूरी थाना क्षेत्र के नूरपुर में मिला कंकाल
➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, टूरिस्ट के आगमन, ट्रैफिक को लेकर करेंगे बैठक, व्यवस्था के संचालन को लेकर CM करेंगे बैठक, नए साल पर भारी संख्या में पहुंचेंगे पर्यटक, सचिवालय में 10.30 बजे CM धामी करेंगे बैठक, 12.15 पर मातृ-पितृ भक्ति दिवस में शामिल होंगे, उमेश अग्रवाल जी की 66वीं जयन्ती पर कार्यक्रम
➡अल्मोड़ा- अल्मोड़ा में बहुत बड़ा हादसा, 6 की मौत, बस खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत, भिकियासैंण-विनायक मार्ग पर भीषण हादसा, बस में 18 लोग थे सवार, कई लोग घायल, पुलिस प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना, स्टेयरिंग फेल होने के कारण हुआ हादसा, SDRF, स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे
➡देहरादून – देहरादून की हवा जहरीली, AQI 300 के पार, लगातार दूसरे दिन AQI ‘बेहद खराब’ श्रेणी में, घनी धुंध, कोहरे से प्रदूषण शहर में ही अटका, मरीजों, बुजुर्गों और बच्चों के लिए खतरा बढ़ा
➡देहरादून- नए साल का स्वागत बर्फबारी, बारिश से होगा, उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी के आसार, मैदानी इलाकों में घना कोहरा, शीतलहर जारी, कोहरे, ठंड से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज, आज ऊंचाई वाले जिलों में होगी बारिश-बर्फबारी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग में बारिश-बर्फबारी, पिथौरागढ़ में भी बारिश-बर्फबारी की संभावना, कोहरे के कारण हवाई और रेल सेवाएं प्रभावित
➡देहरादून- कोहरे से उत्तराखंड के कई मैदानी जिले प्रभावित , नए साल में राज्य में बारिश-बर्फबारी के आसार, दो दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार, मौसम विभाग द्वारा कोहरे का येलो अलर्ट जारी, देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर में अलर्ट जारी, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी के लिए भी येलो अलर्ट
➡देहरादून- धामी सरकार का सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना का दूसरा चरण, योजना के दूसरे चरण की तैयारियों हुईं तेज, दूसरे चरण की योजना में दिखेंगी नई चीजें , 2020 में शुरू हुई थी सौर स्वरोजगार योजना , योजना के तहत लोगों को मिली वित्तीय सहायता, योजना के पहले चरण में 250 मेगावाट का लक्ष्य, 180 मेगावाट प्लांट स्थापित, 20 मेगावाट गतिशील
➡दिल्ली- कोहरे, ठंड की चपेट में पूरा उत्तर भारत, सड़क, रेल समेत हवाई सेवा भी प्रभावित, बड़ी संख्या में फ्लाइटें रद्द, ट्रेनें भी लेट, तापमान में भारी गिरावट से ठंड बढ़ी, दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर 128 उड़ानें रद्द, दिल्ली आने वाली 8 फ्लाइटें डायवर्ट हुईं, फ्लाइटें लखनऊ, अहमदाबाद डायवर्ट हुईं, 300 से ज्यादा उड़ानें 4 घंटे तक लेट, 90 से अधिक ट्रेन दिल्ली देर से पहुंची, दो घंटे से लेकर 15 घंटे तक लेट रहीं ट्रेनें, दिल्ली से भी कई ट्रेनें देरी से रवाना हुईं, यूपी के 20 जिले कोहरे की चपेट में रहेंगे, UP के 25 जिलों में शीतलहर की भी चेतावनी, उत्तराखंड में भी ठंड से जनजीवन प्रभावित, देहरादून एयरपोर्ट पर 8 फ्लाइटें लेट पहुंचीं
—————————————————————————-
बृजभूषण सिंह की नजर हमारे परिवार पर है। पीड़िता की मांग- मेरे परिवार को सेफ किया जाए। सुरक्षा में चूक होते ही बृजभूषण मरवा देंगे। पीड़िता ने कहा- वो कहीं से भी अटैक करवा सकते हैं”
दिल्ली : उन्नाव पीड़िता का बृजभूषण सिंह पर बड़ा आरोप
पीडिता का आरोप मुझे मुझे मारने के लिए पूरी साजिश रच रख्खी है !!
[30/12, 6:58 am] +91 87380 48060: .. *जय श्री राम*
*मंगलवार, 30 दिसम्बर 2025 के मुख्य समाचार*
🔶आयात मोर्चे पर झुका ड्रैगन: चीन की नई नीति का ऐलान, 2026 में 935 वस्तुओं पर घटाएगा शुल्क
🔶राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घर पर ड्रोन हमला, बीते दिन हुई थी ट्रम्प-जेलेंस्की की मुलाकात
🔶यूक्रेन ने पुतिन के घर पर बरसाए 91 ड्रोन, रूस बोला- हमारा टारगेट भी रेडी है
🔶अरावली केस; सुप्रीम कोर्ट का अपने ऑर्डर पर स्टे: पहले 100 मीटर से छोटी पहाड़ियों पर खनन को मंजूरी दी थी, अब रोक लगाई
🔶जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री-LG में टकराव, तबादले और नियुक्तियां अटकीं: असमंजस में अफसर; 2025 का पूरा साल शासन से ज्यादा सत्ता संघर्ष में खत्म हो गया
🔶मुंबई के भांडुप में बस ने 13 लोगों को कुचला: 4 लोगों की मौत, 9 घायल; रिवर्स करते समय हादसा, बस चालक हिरासत में
🔶मुंबई नगर निगम चुनावों के लिए महायुति में सीट शेयरिंग तय, भाजपा 137 और शिवसेना 90 सीटों पर लड़ेगी
🔶उन्नाव रेप केस- कुलदीप सेंगर की जमानत पर रोक: CJI बोले- जज से भी गलती हो सकती है; पीड़ित रोई, कहा- फांसी दिलाऊंगी
🔶भारतीय सेना की ताकत में बड़ा इजाफा, पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट का सफल परीक्षण
🔶शीतलहर-कोहरे का कहर: कई जगह दृश्यता शून्य, 600 उड़ानें और 100 ट्रेनें प्रभावित; आज और गिर सकता है पारा;
🔶उत्तर प्रदेश में रायता खाने के बाद 200 लोगों ने लगवाया रेबीज का टीका, आवारा कुत्ते ने भैंस को काटा था
🔶Invesco Report: 2026 में भी दुनिया की सबसे तेज इकोनॉमी बना रहेगा भारत, RBI से मिल सकती है बड़ी राहत
🔶शाह ने असम में बटाद्रवा सांस्कृतिक परियोजना का किया उद्घाटन, राज्य में घुसपैठ के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
🔶नए साल में ऋषिकेश को बड़ी सौगात: जनवरी के अंत तक जनता के लिए खुलेगा आधुनिक बजरंग सेतु
🔶नोएडा सीईओ ने IT कंपनियों को दिया था 50 प्रतिशत स्टाफ को WFH करने का निर्देश, पालन हुआ या नहीं देनी होगी रिपोर्ट
🔶’अल्पसंख्यक उत्पीड़न’ का राग अलाप रहा था पाकिस्तान, भारत ने दिया करारा जवाब, अपने गिरेबां में झांकने की दी नसीहत
🔶पाकिस्तान के राष्ट्रपति बोले- ‘भारत के साथ जंग शुरू होते ही बंकर में जाने की मिली थी सलाह’
🔶ट्रंप की हमास को चेतावनी, हथियार डालने का छोटा वक्त, नहीं माना तो अंजाम तय
🔷फिडे विश्व रैपिड चैंपियनशिप में कांस्य जीतने वाली कोनेरू हंपी और अर्जुन को पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
🔷विजय हजारे ट्रॉफी में जुरेल के शतक से यूपी जीता: एमपी और मुंबई की लगातार तीसरी जीत, वैभव सूर्यवंशी ने 31 रन बनाए
*आपका दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात..!!*
जय हो🙏
[30/12, 7:04 am] +91 95191 91829: बांग्लादेश से बड़ी खबर!!
*✳️हिंदू परिवारों के घरों को बाहर से बंद कर लगाई आग..!*
१. 6 महीने में ईशनिंदा के नाम पर 71 मामले दर्ज।
२. पिरोजपुर जिले में शनिवार, 27 दिसंबर को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, हिंदू परिवारों को फिर बनाया गया निशाना।
*दम्रिताला गांव में उपद्रवियों ने हिंदू परिवारों के 5 घरों को बाहर से बंद कर आग के हवाले कर दिया।*
[30/12, 7:08 am] +91 95191 91829: CM रेखा की बड़ी कार्रवाई!
*✳️ दिल्ली की रेखा गुप्ता का करप्शन पर बड़ा ऐक्शन..!*
१. दिल्ली में तहसीलदार और सब रजिस्ट्रार सस्पेंड।
२. CM रेखा ने भ्रष्टाचार और काम में लापरवाही मिलने की शिकायतों के बाद एक सब-रजिस्ट्रार और तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया है।
*दिल्ली में भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ते हुए CM रेखा ने राजस्व विभाग में बड़ी कार्रवाई की है।*
[30/12, 7:12 am] +91 95191 91829: रूस से इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर!!
*✳️रूसी राष्ट्रपति पुतिन के घर पर 91 ड्रोन से हमला..!*
१. रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घर पर हमला किया है।
२. यह दावा रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने किया है, उन्होंने कहा है कि…
*रूस ने भी जवाबी कार्रवाई के लिए यूक्रेन में कुछ लक्ष्य चुने हैं।*
[30/12, 7:19 am] +91 95191 91829: बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया का निधन!!
*✳️20 दिन से वेंटिलेटर पर थीं, 80 की उम्र में ली अंतिम सांस..!*
१. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया का निधन हो गया है।
२. उन्होंने 80 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। वह काफी समय से अस्वस्थ थीं और अस्पताल में इलाज चल रहा था।
*उनके निधन की सूचना बीएनपी मीडिया सेल के आधिकारिक फेसबुक पेज के माध्यम से साझा की गई।*
[30/12, 7:24 am] +91 87380 48060: सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- कोडीन युक्त कफ सिरप कांड के बाद FSDA अलर्ट,l FSDA ने शासन को भेजा अहम प्रस्ताव, दवा के थोक प्रतिष्ठानों की जीओ टैगिंग की सिफारिश, थोक औषधि लाइसेंस प्रणाली को पारदर्शी बनाने पर जोर, लाइसेंस प्रक्रिया को और कड़ा करने का प्रस्ताव, भंडारण क्षमता का पूरा रिकॉर्ड रखने की सिफारिश, खरीद-फरोख्त का रिकॉर्ड अनिवार्य करने की बात, CM के निर्देश पर केंद्र से गाइडलाइन जारी की मांग, कफ सिरप की बिक्री पर कड़ी नजर रखने की बात, टेक्निकल पर्सन के अनुभव प्रमाण का सत्यापन जरूरी, ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा सत्यापन अनिवार्य करने की सिफारिश
➡लखनऊ – राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास सैकड़ों भेड़ों की मौत, सड़ा हुआ खाना खाने से मौत की आशंका, उद्घाटन कार्यक्रम के बाद फेंका गया था , पशुपालन विभाग, नगर निगम मौके पर पहुंची, भेड़ों द्वारा खाए गए खाने के सैंपल जांच को भेजे , पीड़ित पशुपालकों को मुआवजा दिए जाने की घोषणा
➡लखनऊ- सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने किया खुलासा, राजस्थान के युवक के अपहरण का मामला , अपहरण कर बंधक बनाने वाले 3 युवक अरेस्ट, जांच में सामने आया क्रिप्टो करेंसी का लेनदेन, पीड़ित, आरोपियों के बीच 5 लाख का विवाद, बकाया रकम को लेकर हुआ था झगड़ा, अयोध्या घुमाने के बहाने राजस्थान से बुलाया, सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के होटल में ठहराया, बाद में युवक का अपहरण कर जौनपुर ले गए, दो दिन तक बंधक बनाकर की पिटाई, युवक की कार लेकर आरोपी फरार, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
➡लखनऊ- बिजली बिल राहत योजना को मिला रिस्पॉन्स, 23 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने कराया पंजीयन, योजना से 2235 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त, पावर कारपोरेशन अध्यक्ष आशीष ने दी जानकारी, योजना के और व्यापक प्रचार-प्रसार के दिए निर्देश
➡लखनऊ- KGMU धर्मांतरण प्रयास मामले में जांच समिति बदली, महिला डॉक्टर, सेवानिवृत्त IPS अधिकारी शामिल, स्त्री रोग विभागाध्यक्ष प्रो. अंजू अग्रवाल सदस्य बनीं, सेवानिवृत्त आईपीएस भावेश को किया गया शामिल, आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर पहले ही निलंबित, आरोपी के खिलाफ FIR भी दर्ज, जांच समिति की सोमवार को हुई बैठक, आउटसोर्सिंग कर्मियों को लेकर लगाए आरोप, लगाए गए आरोप जांच में गलत पाए गए, 3995 आउटसोर्स कर्मियों में 289 अल्पसंख्यक, 51 संविदा शिक्षकों में सिर्फ 2 अल्पसंख्यक
➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार डाले ने बाइक को मारी टक्कर, डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित, थाना आलमबाग क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा
➡बहराइच – निजी अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड की हत्या, पड़ोसी युवक से हुई कहा सुनी के बाद झड़प, झड़प में पड़ोसी युवक ने गार्ड को मारा धक्का, जमीन पर गिरकर सिक्योरिटी गार्ड की मौत, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, बहराइच कोतवाली देहात के घसियारीपुरा का मामला
➡बहराइच – बहराइच में 7,666 लीटर घी का सैंपल फेल, खाद सुरक्षा की छापेमारी में नकली घी बरामद, 20 दिसंबर की देर रात हुई थी कार्रवाई, घी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जांच में घी रद्दी और असुरक्षित घोषित, NR डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम से बरामद हुआ था घी, गुजरात से लाई गई थी नकली घी की खेप, लाखों लोगों की सेहत से खिलवाड़ की तैयारी, घी की खरीद, बिक्री और पैकेजिंग पर रोक, नियम तोड़ने पर कारोबारियों पर कार्रवाई, खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज होगा, दरगाह क्षेत्र स्थित NR डिस्टीब्यूटर गोदाम का मामला
➡हापुड़- फिल्मी स्टाइल में मुठभेड़ करने का मामला, एसपी ने गढ़ कोतवाली प्रभारी को हटाया, बिना हथियार गोकशों को पकड़ने गए थे 2 पुलिसकर्मी, गोकशों ने पुलिस पर की थी फायरिंग, देवेंद्र बिष्ट बने नए गढ़ कोतवाली थाना प्रभारी
➡हापुड़ – गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा, 15 जनवरी तक यूपीडा, आईआरबी को होगा हैंडओवर, एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों ने सर्वे पूरा किया, ट्रायल के लिए शासन से समय, तारीख मांगी गई, मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा गंगा एक्सप्रेसवे
➡हापुड़- प्राइवेट कंपनी के डायरेक्टर पर जानलेवा हमला, 2 दबंगों रोबिन यादव और उसके भाई पर आरोप, मजदूरों से गाली-गलौज, मारपीट का किया था विरोध, विरोध करने पर डायरेक्टर से की मारपीट, डायरेक्टर के दाहिने हाथ का अंगूठा तोड़ा, फैसला कराने के दौरान फिर की गई मारपीट, पीड़ित डायरेक्टर का नाम जितेंद्र यादव, पुलिस ने दो आरोपियों पर दर्ज किया मुकदमा, थाना धौलाना क्षेत्र के MG रोड का मामला
➡हापुड़- हापुड़ से दहेज उत्पीड़न का मामला, ससुराल पक्ष पर 20 लाख, कार की मांग, मांग पूरी न होने पर जान से मारने का प्रयास, महिला के साथ मारपीट का आरोप, दहेज लोभियों ने पीएचडी की पढ़ाई रुकवाई, एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज, पांच लोगों के खिलाफ केस, पीड़िता पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र की निवासी
➡सीतापुर- आज सीतापुर आएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष , मृतक अनुदेशक उमेश के घर जायेंगे , रामपुर कला क्षेत्र के पलिया गांव जायेंगे , परिजनों से मिल व्यक्त करेंगे शोक संवेदना
[30/12, 7:27 am] +91 95191 91829: ट्रंप का बड़ा बयान!!
*✳️अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर सख्त बयान दिया है..!*
ट्रंप ने कहा..👇🏼👇🏼
१. अगर ईरान अपना मिसाइल कार्यक्रम जारी रखता है तो…
२. मैं उस पर हमले का समर्थन करता हूं।
*अगर उसका परमाणु कार्यक्रम जारी रहा, तो हमला तुरंत होना चाहिए।*
इस बयान से मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ने के संकेत।
[30/12, 7:33 am] +91 87380 48060: *सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*30- दिसंबर – मंगलवार*
👇
*================================*
*1* पीएम मोदी बजट से पहले आज अर्थशास्त्रियों से करेंगे मुलाकात; पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे अमित शाह
*2* 10 साल आशीर्वाद दिया, 5 साल और दीजिए तो एक-एक घुसपैठिए को निकाल देंगे; असम में बोले अमित शाह
*3* शाह बोले- असम जैसे पूरे देश से घुसपैठिए भगाएंगे, स्वतंत्रता सेनानी गोपीनाथ ने असम को भारत में बनाए रखने के लिए नेहरू को मजबूर किया
*4* राहुल बोले-रिटायर सैनिकों को प्राइवेट अस्पतालों में इलाज नहीं मिलता, तय सुविधाएं और रोजगार भी नहीं; कांग्रेस सांसद ने पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमेटी में मुद्दा उठाया
*5* अरावली खनन मामले में ‘सुप्रीम’ रोक: भूपेंद्र यादव ने फैसले का किया स्वागत, कांग्रेस ने बताया उम्मीदों की किरण
*6* पहले अपने गिरेबान में झांके PAK, अल्पसंख्यकों पर ज्ञान दे रहे पाकिस्तान को भारत ने लताड़ा
*7* वैश्विक उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था सबसे मजबूत, सुधारों ने दी विकास को नई रफ्तार, वैश्विक अशांति, व्यापारिक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनावों के बीच भारत की अर्थव्यवस्था ने मजबूती दिखाई है। सुधारों, कर राहत और घरेलू मांग ने विकास दर को नई ऊंचाई दी है।
*8* महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ भाजपा और सहयोगी शिवसेना के बीच मुंबई नगर निकाय चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर मुहर लग गई है। बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव में भाजपा 137 और शिवसेना 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
*9* BJP ने वंशवाद पर कसा शिकंजा: नगर निगम चुनावों में नेताओं के परिजनों को नहीं मिलेगा टिकट, फडणवीस ने लिया फैसला
*10* मुंबई नगर निगम चुनाव से पहले ‘पवार परिवार’ का मिलन, पुणे-पिंपरी चिंचवड़ में मिलकर लड़ेंगी दोनों एनसीपी
*11* मुंबई के भांडुप में बस ने 13 लोगों को कुचला, 4 लोगों की मौत, 9 घायल; रिवर्स करते समय हादसा, ड्राइवर हिरासत में
*12* भारत के पिनाका रॉकेट की पहली फ्लाइट टेस्टिंग सफल, 120km रेंज, टारगेट पर सटीक अटैक किया; भारतीय सेना में शामिल करने की भी मंजूरी मिली
*13* नया साल, अयोध्या-काशी में 2km लंबी लाइन, खाटूश्याम के दर्शन में 2 घंटे लग रहे, ओंकारेश्वर में VIP दर्शन बंद; बांकेबिहारी न आने की अपील,नए साल से पहले देशभर में धार्मिक स्थलों पर भक्तों का सैलाब सा उमड़ पड़ा है, वहीं पर्यटन स्थलों पर भारी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं
*14* तेजी से बदलती जीवनशैली और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के दौर में काम का अत्यधिक दबाव लोगों के लिए साइलेंट किलर साबित हो रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार बढ़ता वर्क लोड न केवल मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है, बल्कि नींद की कमी, चिड़चिड़ापन और कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बन रहा है।
*15* रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद चांदी में भारी गिरावट, मुनाफावसूली से सोना भी फिसला
*16* शीतलहर-कोहरे का कहर: कई जगह दृश्यता शून्य, 600 उड़ानें और 100 ट्रेनें प्रभावित; आज और गिर सकता है पारा
*17* बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया का निधन, 20 दिन से वेंटिलेटर पर थीं, सीने में इन्फेक्शन से जूझ रहीं थीं
*==============================*
[30/12, 9:53 am] +91 96513 34025: *बिजली अफसरों का कारनामा, गैर जनपद के शमीम को दे दिया कनेक्शन*
– *नलकूप किसान ने मांगी जनसूचना,अफसर दे रहे गोलमोल जवाब*
सुल्तानपुर । जब अफसर की साठगांठ हो तो नियम कानून कोई मायने नहीं रखता है।आप भले ही भूखंड अथवा नलकूप के स्वामी हो।जिसे चाहे कनेक्शन महकमा दे दे,आप कुछ नहीं कर सकते।पीड़ित डीएम,सीएम व महकमे के जिम्मेदारों से कई बार किया।फिर भी अवैध घरेलू कनेक्शन नहीं काटा जा रहा है।प्रकरण विद्युत वितरण खंड बल्दीराय से जुड़ा है। असरोगा गांव निवासी नसीर अहमद सुत धनई का आरोप है कि उसने अपने खेत में नलकूप पिछले कई वर्षों से लगाया है।वर्ष 2023में नलकूप विद्युत कनेक्शन 6124912655 लिया है,बिल भुगतान किया है।इसी नलकूप को घर दिखाकर जेई,एसडीओ व अधिशाषी अभियंता से साठगांठ कर इसी उपकेंद्र पर तैनात अस्थाई कर्मी नबाव अली उर्फ घेराऊ निवासी सुरजीपुर ने गैर जनपद रायबरेली निवासी शमीम पुत्र सलीम ने घरेलू कनेक्शन5054133805 हासिल कर लिया है।ऐसे में सवाल ये है कि एक ही नलकूप पर दो दो कनेक्शन क्यों दे दिया गया।यही नहीं पीड़ित नसीर अहमद ने शमीम द्वारा लिए गए अवैध कनेक्शन कटवाने के लिएडीएम,सीएम,महकमे के जिम्मेदारों से कई बार शिकायत कर चुका है।जब पीड़ित ने जनसूचना मांगी तो अधिशाषी अभियंता अरुण कुमार ने डबल कनेक्शन अगल बगल होने का गोलमोल जवाब दिया है।ऐसे में जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर कनेक्शन कटवाने की मांग पीड़ित ने की है।

More Stories
पूर्णिया बिहार19जनवरी2026*तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*