January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ ३१ दिसंबर २५ * सीएम योगी के निर्देश पर आरक्षण को लेकर शासनादेश जारी

लखनऊ २९ दिसंबर २५ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कुछ खास खबर। .. 

लखनऊ २९ दिसंबर २५ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कुछ खास खबर। .. 

➡लखनऊ- नए साल पर यूपी के मंदिरों में भक्तों का सैलाब, प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, काशी विश्वनाथ मंदिर, राम जन्मभूमि में भीड़, मथुरा-वृंदावन में भी श्रद्धालुओं का हूजुम उमड़ा, भीड़ के चलते सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध, वृंदावन में बाहरी वाहनों पर 2 जनवरी तक रोक, काशी में भी 3 जनवरी तक स्पर्श दर्शन पर रोक , भक्तों को केवल झांकी का दर्शन कराया जा रहा

➡लखनऊ- ईरानी नस्ल का घोड़ा पुलिस ने किया बरामद, उन्नाव के मोरांवा से घोड़ा हुआ बरामद, घोड़ा चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, आस्थाओं से जुड़ा था घोड़ा, शिया समुदाय खुश, बरामद करने वाले को मिलेगा 50,000 इनाम, कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा कर्बला का घोड़ा, घोड़े की सुरक्षा में लगेंगे CCTV तैनात होंगे गार्ड , तालकटोरा पुलिस ने सकुशल बरामद किया घोड़ा

➡कानपुर- रेलवे मैदान में युवक की हत्या का मामला, बरामद बाइक से मृतक की शिनाख्त हुई, संजय गांधी नगर निवासी राहुल की हत्या, रमईपुर के पेट्रोल पंप में कर्मचारी था मृतक, राहुल अवस्थी के रूप में हुई मृतक की शिनाख्त, गोविंद नगर थाना के निराला नगर की वारदात

➡मथुरा- चुनावी रंजिश में हुए खूनी संघर्ष का मामला , प्रधान योगेश सहित पांच लोगों पर केस दर्ज, जैंत थाने में हुआ हत्या का मुकदमा दर्ज, अमित, नरेश, मोहित, दिनेश पुलिस हिरासत में, प्रधान पक्ष ने की थी ताबड़तोड़ फायरिंग, एक भाई की मौत, दूसरा हुआ था घायल, प्रधान की तलाश मे जुटी जैंत थाना पुलिस, गांव में तनाव माहौल, पुलिस बल की तैनाती, पीड़ित पक्ष ने दो दिन पहले झगड़े की दी थी तहरीर

➡मथुरा – मुस्लिम समुदाय की पंचायत का फैसला, शादियों में डीजे बजाने पर रोक लगाई, डीजे बजने पर मौलाना नहीं पढ़ेंगे निकाह, आतिशबाजी करने पर 11 हजार जुर्माना, मैरिज होम में निकाह ना करने पर जोर, उल्लंघन पर मौलाना नहीं पढ़ाएंगे निकाह, साथ ही 11 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा, कोसीकलां के निकासा में है मुस्लिम पंचायत

➡वाराणसी – विदेशी नागरिकों को गंगा स्नान से रोका , सैंटा ड्रेस में गंगा स्नान करने पहुंचे थे टूरिस्ट, क्रिसमस पर स्नान करने पहुंचे थे विदेशी पर्यटक, स्थानीय लोगों ने स्नान करने से रोका, पुलिस ने वायरल वीडियो को लिया संज्ञान, प्राथमिक जांच में कंफ्यूजन से लोगों ने रोका, किसी ने पुलिस से मामले में शिकायत नहीं किया, मामला विदेशी पर्यटकों से जुड़ा होने से पर सख्ती, पुलिस ने गहनता से जांच कर कार्रवाई की बात की

➡प्रयागराज- सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड का सुसाइड मामला, एक हफ्ते बाद खुदकुशी का वीडियो आया सामने, विपिन ने एजेंसी अधिकारियों पर लगाए आरोप, 3 अधिकारी, एजेंसी मालक पर उत्पीड़न का आरोप, कर्ज और नौकरी छूटने से परेशान था विपिन शुक्ला, पत्नी को उसके फोन में मिला खुदकुशी का वीडियो, 17 दिसंबर की वीडियो बनाकर जहर खा लिया था, नवाबगंज थाना के कस्तूरी पर निवासी था मृतक

➡अमरोहा – नेशनल हाईवे पर गुंडागर्दी का मामला , यात्रियों से भरी बस में हुई थी तोड़फोड़ , पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा , हाथ जोड़कर लंगड़ाते हुए दिखे आरोपी, दिल्ली से सीतापुर जा रही थी बस, गजरौला थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡गोंडा – पीडब्ल्यूडी की घटिया सड़क निर्माण का मामला, शिकायतकर्ता भीम आर्मी नेता को मिली धमकी , तहरीर देकर खरगूपुर थाने में दर्ज कराई एनसीआर, कमड़ावा से लोहदावा बनी सड़क की हुई थी शिकायत, डीएम के निर्देश पर डैमेज सड़क दोबारा बनी , पीडब्लूडी के निर्माण खंड 2 का मामला

➡चंदौली- वाहन चेकिंग के दौरान बड़ा हादसा टला, पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने का प्रयास, पुलिस ने दौड़ाकर ट्रक चालक को पकड़ा, पुलिस ने चालक को पीटकर अरेस्ट किया, अलीनगर थाना क्षेत्र का मामला

➡औरैया – 1 करोड़ की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, वादी की मां को बांधकर की थी घर में लूट, बहन के ड्राइवर ने करी थी साथियों संग लूट, बहन के ड्राइवर ने रची थी लूट की साजिश, मुठभेड़ में दो आरोपियों सहित तीन गिरफ्तार, 3,50,000 रुपये सहित लूट के गहने बरामद, सदर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मनगर में हुई थी लूट

➡पीलीभीत- बेकाबू फॉर्चूनर कार पार्क की दीवार में घुसी, कार के उड़े परखच्चे, चालक गंभीर घायल,m क्रेन से खींची कार, नशे में धुत में था चालक, हादसे के बाद हाईवे पर लगा लंबा जाम , शहर कोतवाली के टनकपुर रोड की घटना

➡अलीगढ़- गर्भवती को ससुरालियों ने घर से निकाला, भाई, परिजनों के ससुराल पहुंचने पर विवाद, लड़की और लड़का पक्ष में खूब चले लाठी-डंडे, महिलाओं समेत दोनों पक्ष से 10 लोग घायल, तीन गंभीर घायल जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर, परिजनों के मुताबिक शादी को 11 साल हो चुके, ऊपरकोट नगर इलाके के भुजपुरा की घटना

➡सोनभद्र- चोरी के आरोप में दो युवक भेजे गए जेल, परिजनों ने फर्जी अरेस्टिंग का आरोप लगाया, गुस्साए परिजनों ने थाने में किया हंगामा, महिला परिजन ने थाना गेट पर की नारेबाजी, युवक सामान खरीदने बाजार गया था- परिजन, पुलिस ने सरिया चोरी में जेल भेजा- परिजन, शक्तिनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा मामला

➡हापुड़- बीच सड़क पर पुलिस से मारपीट का मामला, दारोगा सहित कई पुलिसकर्मियों से मारपीट, हुड़दंग करने से रोकना पुलिस को पड़ा भारी, आपबीती बताते दारोगा का वीडियो वायरल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी, नगर कोतवाली की बुलंदशहर रोड की घटना

➡दिल्ली- अरावली मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले पर स्टे लगाया, 20 नवंबर के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट से रोक, पूर्व CJI गवई के फैसले पर SC ने रोक लगाई, खनन रुकेगा या जारी रहेगा – सुप्रीम कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस दिया, अरावली रेंज वाले राज्यों को भी नोटिस जारी, सरकार खनन पर साफ जानकारी दे – सुप्रीम कोर्ट, मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सेंगर को झटका, सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट से रोक, दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलटा, सेंगर को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया, सेंगर से 4 हफ्ते में नोटिस का जवाब मांगा, कुलदीप सेंगर रिहा न किया जाए – सुप्रीम कोर्ट
—————————————————————-