January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा27दिसंबर25* घर से नाराज होकर गई महिला को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*

मथुरा27दिसंबर25* घर से नाराज होकर गई महिला को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*

मथुरा27दिसंबर25* घर से नाराज होकर गई महिला को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक

दिनांक 24.12.2025 को शिकायतकर्ता श्री राकेश पुत्र भूरी सिंह निवासी नगला तुलसी थाना राया मथुरा द्वारा सूचना दी कि दिनांक 13.12.2025 को मेरी पत्नी सरोज बिना बताये नाराज होकर कही चली गयी है जो काफी तलाश किये जाने के बाद भी नहीं मिल रही है । इस सूचना पर थाना राया पर गठित ऑपरेशन जागृति टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के सुपुर्द किया गया । परिवारिजनो द्वारा जनपद मथुरा एवं राया पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

*गुमशुदा महिला का नाम पता—*
सरोज पत्नी राकेश निवासी नगला तुलसी थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीब 45 वर्ष ।

*बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरण–*
1.प्र0नि0 रवि भूषण शर्मा थाना राया जनपद मथुरा ।
2.अपराध निरीक्षक अरविन्द सिंह थाना राया जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 रवीन्द्र पाल सिंह थाना राया जनपद मथुरा ।
4.उ0नि0 त्रिदेव शर्मा थाना राया जनपद मथुरा ।

Taza Khabar