January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 25 दिसंबर 25 *एसओजी टीम एवं थाना कोतवाली टीम द्वारा वांछित अन्तर्राजीय सातिर अपराधी के साथ मुठभेड़ गिरफ्तार*

मथुरा 25 दिसंबर 25 *एसओजी टीम एवं थाना कोतवाली टीम द्वारा वांछित अन्तर्राजीय सातिर अपराधी के साथ मुठभेड़ गिरफ्तार*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक

*एसओजी टीम व थाना कोतवाली पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में आज दिनांक 25.12.2025 को मु.अ. स. 802/25 धारा 64/140(3)/351(3) BNS में वांछित अन्तर्राजीय सातिर अपराधी ओमप्रकाश पुत्र राधारमन निवासी ग्राम जुल्हेदी थाना गोवर्धन जनपद मथुरा उम्र करीब 34 वर्ष को गिरफ्तारी के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से 01 कंट्रीमेड तमंचा .315 बोर, 01 जिंदा कारतूस .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर व एक गाड़ी मारुती एक्सप्रेसो जो घटना में प्रयुक्त की गयी थी किये गये बरामद* ।

*घटना का विवरण* – आज दिनाँक 25-12-2025 को एसओजी मथुरा व कोतवाली पुलिस को चैकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली के मु.अ.स. 802/25 धारा 64/140(3)/351(3) BNS में वांछित अन्तर्राजीय सातिर अपराधी ओमप्रकाश पुत्र राधारमन निवासी ग्राम जुलहेंदी थाना गोवर्धन मथुरा के.आर.डिग्री कॉलेज के पास में किसी के इन्तजार में खड़ा है जिसने दिनांक 24/12/2025 को एक महिला के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है, अगर जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है उक्त सूचना पर एसओजी टीम व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्त को गिरफ्तारी के दौरान हुई पुलिस मुठभेड में घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार/घायल अभियुक्त का नाम पता* –
1.ओमप्रकाश पुत्र राधारमन निवासी ग्राम जुल्हेदी थाना गोवर्धन जनपद मथुरा उम्र करीब 34 वर्ष ।

*अभियुक्त से बरामदगी का विवरण* –
1.एक एस्प्रेस्सो गाड़ी (घटना में प्रयुक्त) ।
2.एक तमंचा .315 बोर ।
3.एक जिंदा कारतूस .315 बोर ।
4.एक खोखा कारतूस .315 बोर ।

*घटनास्थल , दिनाक व समय* –
के.आर. डिग्री कालेज के पास थाना कोतवाली दिनांक 25.12.2026 समय 04.45 बजे ।

*आपराधिक इतिहास का विवरण* –
1.मु.अ.स. 481/2025 थाना गोवर्धन मथुरा।
2.मु.अ.स. 802/25 धारा 64/140(3)/351(3) BNS थाना कोतवाली मथुरा।
3.पूर्व मे भी अभियुक्त पर उत्तर प्रदेश व दिल्ली में भी बलात्कार के मुकद्दमे पंजीकृत हैं।
*नोट-अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है*।