खेरवाड़ा, 6 जनवरी ।उदयपुर जिले के उपखण्ड खेरवाड़ा की पंचायत समिति नयागांव की ग्राम पंचायत सकलाल में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन उपयोगी प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आयोजित किया गया।
अध्यक्षता शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने की । विशिष्ट अतिथि प्रधान पुष्पा मीणा, पंचायत समिति सदस्य पन्नालाल परमार, थे ।
मुख्य अतिथि डाक्टर परमार ने शिविर में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को पंचायतीराज विभाग से संबंधित 29 आवासीय पट्टे,10 शौचालय की स्वीकृति पत्र,21 आवास स्वीकृति पत्र,4 जन्म प्रमाण पत्र,11मृत्यु प्रमाण पत्र,4 श्रमिक कार्ड,एक पालनहार, 25 जोड़ कार्ड,22 पेंशन पीपीओ वितरित किए ।राजस्व विभाग से 131 शुद्धिकरण,82 नामान्तरकरण,एक बंटवारा,5 राजकीय आवंटन,4 रास्ते के प्रकरण,23 सीमाज्ञान,154 राजस्व प्रतिलिपियां वितरित की गई । पीएचडी विभाग द्वारा पीने के पानी की जांच करने के लिए स्थानीय सरपंच मीरा देवी व चित्तौड़ा के सरपंच लिम्बाराम गरासिया मशीनें दी गई ।
इस अवसर पर स्थानीय सरपंच मीरा देवी,
लिम्बाराम गरासिया सरपंच चित्तौड़ा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के प्रवक्ता गणेश मीणा, महासचिव पंडित मोहनलाल औदिच्य, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बाबुलाल अंसारी, विकास अधिकारी आरती गुप्ता, तहसीलदार शिवराम पटेल,बार एसोशिएशन के अध्यक्ष पूनमचंद अहारी वकील रमेश अंसारी,लेम्पस अध्यक्ष शंकरलाल गरासिया, उपस्थित थे ।
More Stories
लखनऊ3सितम्बर25*वजीरगंज पुलिस ने खुद को IAS अधिकारी बताने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया।*
पूर्णिया बिहार3सितंबर25* जलालगढ़ थाना के द्वारा कांड में लूटे गए मोबाईल एवं लैपटॉप को बरामद करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार
मथुरा03.09.2025* शादी के नाम पर ठगी करने वाली महिला व उसके सहयोगी को किया गया गिरफ्तार