January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली २४ दिसंबर २५ *भारत में वर्तमान व्यापारिक स्थिति पर राहुल गाधी ने गंभीर चर्चा

नई दिल्ली २४ दिसंबर २५ *भारत में वर्तमान व्यापारिक स्थिति पर राहुल गाधी ने गंभीर चर्चा

नई दिल्ली २४ दिसंबर २५ *भारत में वर्तमान व्यापारिक स्थिति पर राहुल गाधी ने गंभीर चर्चा

वैश्य समाज के साथ भारत में वर्तमान व्यापारिक स्थिति पर राहुल गाधी ने गंभीर चर्चा की ।
राहुल गांधी ने चर्चा के दौरान कहा
BJP द्वारा बनाई गई Monopoly, ख़राब GST और डर के माहौल में छोटे व्यापार लगातार बर्बाद हो रहे हैं।

उनकी ज़रूरतों को या तो अनदेखा किया जा रहा है, या सीधे तौर पर दबाया जा रहा है – प्रोत्साहन की जगह उपेक्षा है, समर्थन की जगह सज़ा है।

देश में आर्थिक प्रगति और रोज़गार सृजन तभी संभव है, जब छोटे और मध्यम व्यापारों को भी इसमें पूरी हिस्सेदारी मिले – और उनकी इस आवाज़ को मैं हमेशा बुलंदी से उठाता रहूंगा।

Taza Khabar