जोधपुर 24दिसम्बर 25*यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में आज किया बाल मेले का आयोजन*
यूनिटी इंटरनेशनल एकेडमी न्यू पॉवर हाउस रोड जोधपुर में आज प्रधानाध्यापिका वन्दना सांखला के द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया ।
इस मेले में पुराना समय जो आजकल की दिनचर्या में नहीं है, उसको दर्शाया गया कि किस प्रकार पुराने समय में सभी परिवार के सदस्य एक साथ भोजन करते थे, दूरदर्शन पर टी वी साथ बैठकर देखते थे, गुरुकुल भी बनाकर बताया गया, पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई की जाती थी, बच्चे नानी दादी के पास बैठकर कहानियाँ सुनते थे किस प्रकार एक गांव होता था जिसमे लोग चौपाल लगाकर बैठते थे कुए से महिलाये पानी भरती थी व चूल्हे पर खाना बनाते थे व आरवली को किस प्रकार बचाना हे उससे सम्बंधित प्रोजेक्ट बनाये गये।
आजकल बच्चे व बड़े सिर्फ फोन लेकर ही बैठे रहते है ।
मेले में बाल कलाकारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । बच्चों ने अपने हाथों से बनाई सारी कलाकृतियों को मेले में सजाया और अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अथिति कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष ओमकार वर्मा जी थे । अथिति ललित सुराणा, संदीप मेहता, विनोद तापड़िया, मनेन्द्र शर्मा बलू भाई, गोकुल कनोजिया , डिम्पल सांखला, दिलीप लाम्बा, किशनलाल सरगरा, ज्ञानेश्वर सिंह भाटी, कानाराम चौधरी, बिज्जू सिसोदिया, दाऊलाल सरगरा, टीकम परिहार, श्याम सिंह चम्पावत, सत्येन्द्र सिंह शेखावत, अम्बालाल, सूरज सोलंकी, राघव लाम्बा, गिरजा भाटी, सोनल चौहान,रीटा शेखावत, जुगल किशोर तापड़िया, गिरधारी वैष्णव, जोहरी जी, रणजीत मीणा, दिनेश चौधरी, जीतेन्द्र शर्मा, आदि लोग पधारे। इनका माला व दुप्पटा पहनाकर दौलत सिंह सांखला. वन्दना सांखला ने किया व धन्यवाद आभार प्रकट किया गया

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*