January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ खास खबर। .. लखनऊ चिड़ियाघर में बच्चे मना सकेंगे जन्मदिन नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में शुरू हुई नई सुविधा पार्टी ऑन व्हील्स के तहत होगी बर्थडे सेलिब्रेशन बुकिंग के लिए देने होंगे 5100 रुपये पुरानी बाल रेल का भी किया गया रिनोवेशन प्राणि उद्यान कार्यालय से 10 रुपये में मिलेगा बुकिंग फॉर्म फूड कोर्ट से मनपसंद भोजन की भी बुकिंग होगी लखनऊ UP के 13 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन लखनऊ छावनी स्थित आर्मी मेडिकल कोर स्टेडियम में होगी भर्ती रैली का आयोजन 6 फरवरी से 20 फरवरी तक होगा 13 हजार अभ्यर्थी भर्ती रैली में लेंगे हिस्सा लिखित परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा अग्निवीर जीडी टेक्निकल क्लर्क स्टोर कीपर और ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती अभ्यर्थियों को रात 2 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य यह उत्तर प्रदेश की छठवीं अग्निवीर भर्ती रैली होगी  लखनऊ अमौसी में पीपीपी मॉडल पर बनने वाले अत्याधुनिक बस अड्डे का रास्ता साफ 26 फरवरी तक जगह खाली कर निर्माण एजेंसी को सौंपने के निर्देश 1 मार्च से बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू होगा 160 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा अत्याधुनिक बस अड्डा अमौसी में परिवहन निगम की वर्कशॉप को विकसित किया जाएगा प्रस्तावित बस अड्डा 6 मंजिला होगा, टेंडर प्रक्रिया पूरी अमौसी शहर का चौथा पीपीपी मॉडल बस अड्डा बनेगा लखनऊ गोसाईंगंज उपकेंद्र से सदरपुर करोरा गांव के ट्रांसफार्मर से चोरी चोर ट्रांसफार्मर से तेल कॉपर व अन्य सामग्री चुरा ले गए गोसाईंगंज थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज ट्रांसफार्मर की सप्लाई काटकर हुई चोरी की वारदात चोरी से करीब 200 परिवार 15 घंटे तक अंधेरे में रहे एलटी लाइन से बिजली आपूर्ति हुई बहाल पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ २१ दिसंबर २०२५ *यूपिअआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महतवपूरण खबरे। ..

लखनऊ २१ दिसंबर २०२५ *यूपिअआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महतवपूरण खबरे। ..

मदरसा परीक्षाओं की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
मुंशी मौलवी और आलिम परीक्षा के फॉर्म की तिथि बढ़ी
26 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे परीक्षा फार्म
बोर्ड ने अंतिम तिथि में 6 दिन का इजाफा किया
परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि 24 दिसंबर तय की गई
पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर थी
शुल्क जमा करने की पूर्व निर्धारित तिथि 19 दिसंबर थी
केवल 54 हजार 200 आवेदन ही प्राप्त हुए थे
कम आवेदन संख्या को देखते हुए बोर्ड ने फैसला लिया

 SIR को लेकर भाजपा की कल बड़ी बैठक, सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, दोनों डिप्टी सीएम सहित सभी वरिष्ठ नेता बैठक में होंगे शामिल, विधायक सांसद बैठक में बुलाए गए, सभी BLA भी बुलाए गए, SIR के काम को पूरा करने और कटने वाले नामों का सत्यापन, कोई मतदाता न छूटने पाए, ऐसे बिंदुओं पर पार्टी नेता बताएंगे रणनीति, देंगे दिशा निर्देश,

SC के आदेश पर UP में UGC ने निर्देश जारी किए
उच्च शिक्षण संस्थानों में आवारा कुत्तों से बचाव के आदेश
विवि और कॉलेजों में नोडल अधिकारियों की होगी तैनाती
नोडल अधिकारी आवारा कुत्तों की निगरानी और नियंत्रण करेगा
परिसर की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी भी होगी
लखनऊ में एकेटीयू समेत कई संस्थानों में नोडल अधिकारी होंगे नियुक्त
नोडल अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर मुख्य गेट पर प्रदर्शित होगा
इसकी जानकारी संबंधित निकायों को भी दी जाएगी
बेसिक शिक्षा विभाग ने भी BSA को निर्देश जारी किए
कुत्तों से खतरे वाले स्कूलों और संस्थानों को चिन्हित किया जाएगा

35 साल पुराने मामले में हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने रोडवेज कंडक्टर की बर्खास्तगी को सही ठहराया
मामला 35 वर्ष पुराने बिना टिकट यात्रियों से पैसे वसूलने का है
कोर्ट ने बर्खास्तगी के आदेश में कोई अवैधानिकता नहीं पाई
न्यायमूर्ति अमिताभ कुमार राय की एकल पीठ ने याचिका खारिज की
याचिकाकर्ता मोहम्मद आरिफ यूपीएसआरटीसी में कंडक्टर था
वर्ष 1990 में 30 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा कराई गई थी
यात्रियों से 285 रुपए वसूलने का आरोप सिद्ध हुआ
जांच दल ने बस में 83 में से 30 यात्रियों को बिना टिकट पाया था
दोषी पाए जाने पर मई 2002 में आरिफ को सेवा से बर्खास्त किया गया था
विभागीय अपील और हाईकोर्ट दोनों जगह याचिका खारिज हुई