पूर्णिया बिहार 18 दिसंबर 25* पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ, लक्ष्मी नारायण सिंह की 119 वीं जयंती समारोह का सफल आयोजन
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णियाबिहार : लोजपा के वरिष्ठ नेता माधव सिंह ने भूतपूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कला भवन के संस्थापक डॉ लक्ष्मी नारायण सुधांशु जी की 119वीं जयंती समारोह के सफल आयोजन के लिए कला भवन प्रबंध समिति को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि डॉ लक्ष्मी नारायण सुधांशु जी एक प्रख्यात राजनेता और समाजसेवी होने के साथ साथ उत्कृष्ट साहित्यकार थे। सुधांशु जी राष्ट्रभाषा हिन्दी के सजग प्रहरी भी थे।
डॉ लक्ष्मी नारायण सुधांशु जी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलते थे। उन्होंने पूर्णियां के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यों को सफलता पूर्वक किये, जिसके लिए वे चिरस्मरणीय रहेंगे। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
कला भवन प्रबंध परिषद के सदस्य माधव सिंह ने विशेष रूप से कला न्यास परिषद की अध्यक्षा श्रीमती लेशी सिंह, माननीय मंत्री, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है, जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकाल कर जयंती समारोह में भाग लिया।
कला भवन के प्रबंध परिषद के सदस्य माधव सिंह ने लोगों के मांगों को दोहराते हुए माननीय मंत्री जी से मांग की है कि जिस प्रकार श्री भोला पासवान शास्त्री माननीय पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार सरकार की जयंती काझा कोठी में बिहार सरकार द्वारा मनायी जाती है उसी तर्ज पर डाॅ लक्ष्मी नारायण सुधांशु जी , माननीय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की जयंती प्रति वर्ष 15 दिसंबर को कला भवन परिसर में मनाई जाय। साथ ही पूर्णिया एयरपोर्ट का नाम डॉ लक्ष्मी नारायण सुधांशु जी के नाम पर रखने की मांग राज्य सरकार से की।
बधाई और मांग रखने वाले में नितेश सिंह विधायक कसबा, विभाकर सिंह अधिवक्ता, जय बर्धन सिंह, मुरारी सिंह, ओम प्रकाश सिंह,रवि सर्राफ, संजय सिंह, डॉ निरुपम राय, डॉ इरशाद खान, के.एन.भारती, सौरभ आनंद, डॉ ए.के.पाठक , डॉ आलोक आदि दर्जनों लोग शामिल थे।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*