January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 18दिसम्बर 25*रूदौली विधानसभा में सड़कों का बिछ रहा जालवि,धायक ने एक साथ दो सड़को का किया शिलान्यास

अयोध्या 18दिसम्बर 25*रूदौली विधानसभा में सड़कों का बिछ रहा जालवि,धायक ने एक साथ दो सड़को का किया शिलान्यास

अयोध्या 18दिसम्बर 25*रूदौली विधानसभा में सड़कों का बिछ रहा जालवि,धायक ने एक साथ दो सड़को का किया शिलान्यास

भेलसर(अयोध्या)रूदौली विधानसभा क्षेत्र में सड़क विकास को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है। क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाने और ग्रामीणों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के उद्देश्य से एक साथ दो सड़कों के मरम्मतीकरण कार्यों का शिलान्यास किया गया। 1 करोड़ 53 लाख से अधिक राशि से इन दोनों मार्गों का मरम्मत कार्य कराया जायेगा।बतौर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत रूप से इन सड़कों का शिलान्यास किया।
पहला मार्ग मीसा गोहन्ना से न्योति तक का है, जिसका लंबे समय से मरम्मतीकरण अपेक्षित था। दूसरा महत्वपूर्ण मार्ग रूदौली–सैदपुर संपर्क मार्ग से लोहटी सरैय्या गांव तक का है, जो कई गांवों को जोड़ता है। इन सड़कों की हालत खराब होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिसे देखते हुए विधायक के प्रयास से इन सड़कों के मरम्मतीकरण को स्वीकृति मिली।शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि “रूदौली विधानसभा का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता है। सड़कें विकास की रीढ़ होती हैं। जब तक गांव-गांव तक मजबूत और सुरक्षित सड़कें नहीं पहुंचेंगी, तब तक विकास अधूरा रहेगा। केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा संकल्प है।”उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र की अन्य जर्जर सड़कों को भी चरणबद्ध तरीके से दुरुस्त कराया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। लोगों ने सड़क निर्माण की पहल के लिए विधायक का आभार व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक अहम कदम बताया।इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता शिवकांत शुक्ला, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष किशोरीलाल भारती ,जिला महामन्त्री सुमन पासवान, अरविन्द शास्त्री,भारत लाल रावत, रामराज लोधी, राकेश तिवारी, संतोष रावत, भवानी गुप्ता,अनिल विश्वकर्मा, विजय सिंह, डाॅ बजरंग बली यादव, पूर्णमासी प्रसाद, राम तेज रावत,राहुल रावत,मनोज यादव एडवोकेट, शीतला प्रसाद पाठक, सदन लाल निषाद, बाबा श्याम गिरि ,बाबा कप्तान गिरि,महराज,मनोज पाण्डेय,पवन मिश्रा,राजेन्द्र सिह, गांधी यादव, अंशुमान सिंह, हेतू लाल लोधी, विजय सिंह, दुर्गेश पण्डित, राकेश रावत, राम प्रेस यादव,राजदीप विश्वकर्मा,पवन कोरी,राम भवन पाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।