January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सुल्तानपुर ९ दिसंबर २५ *  *शहीद स्मारक सेवा समिति का 41वां वार्षिकोत्सव प्रारंभ*

कानपुर देहात18दिसंबर25*मशरूम उत्पादन कर किसान / उद्यमी बढायें अपनी आमदनी*

कानपुर देहात18दिसंबर25*मशरूम उत्पादन कर किसान / उद्यमी बढायें अपनी आमदनी*

जिला उद्यान अधिकारी डॉ बल्देव प्रसाद ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अन्तर्गत जनपद के कृषक / उद्यमियों को मशरूम की उत्पादन ईकाई लगाने हेतु 30 लाख की लागत पर 40 प्रतिशत का अनुदान अधिकतम रू0 12 लाख केडिट बैंक इण्डेन्ड सब्सिडी के रूप में किया जाता है। इसी प्रकार मशरूम की स्पान उत्पादन ईकाई लगाने हेतु 20 लाख की ईकाई लगाने पर 40 प्रतिशत की सहायता अधिकतम रू० 8 लाख केडिट बैंक इण्डेन्ड सब्सिडी के रूप में अनुमन्य है। मशरूम की कम्पोस्ट उत्पादन ईकाई लगाने पर भी 20 लाख की ईकाई लगाने पर 40 लाख की सहायता अधिकतम रू० 8 लाख देय है तथा उपरोक्त तीनों ईकाईयों एक साथ भी लगायी जा सकती है। ईकाईवार अनुमन्य सहायता 40 प्रतिशत होगी। मशरूम की कम लागत व छोटे पैमाने पर खुले में छप्पर के माध्यम से ईकाई लगाने पर 2 लाख की लागत के आधार पर 50 प्रतिशत सहायत अर्थात 1 लाख की राज्य सहायता अनुमन्य है। छप्पर का आकार 200 वर्ग फुट रहेगा। प्रति लाभार्थी अधिकतम 5 छप्पर तक का लाभ लिया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिये उद्यान विभाग विकास भवन, माती, कानपुर देहात में कमरा न0-315 में आकर ले सकते है। अधिक जानकारी के लिये जिला उद्यान अधिकारी के सी०यू०जी० मो०न०-9151066898 पर सम्पर्क करें।

Taza Khabar