January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ १५ दिसंबर २५ * लूट की घटना का सफल अनावरण। ......

लखनऊ १५ दिसंबर २५ * लूट की घटना का सफल अनावरण। ……

लखनऊ १५ दिसंबर २५ * लूट की घटना का सफल अनावरण। ……

लूट की घटना का सफल अनावरण, घटना में संलिप्त 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूटे गये 50,500/- रुपये, 01 बैग, अवैध चाकू आदि बरामद।

बुलंदशहर वादी प्रताप सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी रामचन्द्र कॉलोनी हाथरस गेट जनपद हाथरस ने थाना अगौता पर तहरीर दी कि वह एचडीबी फाइनेंस कंपनी आवास विकास जनपद बुलन्दशहर में कलेक्शन एजेंट का कार्य करता हैं। दिनांक 12-12-2025 को जब ग्राम अभयपुर, अजीतपुर व नीमचाना से किस्तों का पैसा लेकर वापस बुलन्दशहर आ रहा था तो रास्ते में थाना अगौता क्षेत्रान्तर्गत आदर्श इंटर कॉलेज गढिया के पास 01 अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके सिर में ईट मारकर उसका बैग लूट लिया, बैग में कलेक्शन के 52,000/- रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, दो एटीएम एचडीएफसी बैंक व यूनियन बैंक एवं कलेक्शन लिस्ट रखी थी। इस सम्बन्ध में थाना अगौता पर मुअसं-273/25 धारा 309(6) बीएनएस पंजीकृत किया गया हैं।
उक्त घटना के क्रम में जनपदीय स्वाट टीम व थाना अगौता पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15-12-2025 को घटना के प्रकाश में आये एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जें से लूटे गये 50,500/- रुपये, 01 बैग, अवैध चाकू आदि बरामद कि

Taza Khabar