केशरियाजी, ४जनवरी । पंचायत समिति केसरियाजी की ग्राम पंचायत बरना में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आयोजित किया गया ।
शिविर के मुख्य अतिथि विधायक डाक्टर दयाराम परमार ने शिविर का निरीक्षण करने बाद सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को पंचायती राज विभाग से 118आवासीय पट्टे,6 पेंशन पीपीओ,12 शौचालय स्वीकृति पत्र,18 आवास स्वीकृति पत्र,19 जोड़ कार्ड वितरण किये ।राजस्व विभाग से 5 बंटवारा प्रकरण,132 शुद्धीकरण,5 रास्तों की भूमि आवंटन प्रकरण, 4 सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन,4आबादी विस्तार के प्रकरण 11 गैर खातेदारी से खातेदारी हक देने के प्रकरण,34 किसानों को कृषि प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन,116 नामान्तरकरण के पत्र वितरित किये । पीएचडी विभाग द्वारा पीने के पानी की जांच करने का एक मशीन सरपंच दिलीप कलासुआ को दिया गया । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 5 ट्राईसाईकिल वितरण की गई ।
शिविर की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी ऋषभदेव गोविन्द सिंह रतनू, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य कालुराम मीणा,सविता मीणा, पंचायत समिति केसरियाजी की प्रधान केशर देवी मीणा, पंचायत समिति सदस्य सालीगराम खराडी थे ।
इस अवसर पर स्थानीय सरपंच दिलीप कुमार कलासुआ, विकास अधिकारी हिंदलाजदान चारण, तहसीलदार लाल शंकर सुनकर, पूर्व सरपंच हरीश खराडी,दिलीप परमार सरपंच,ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के प्रवक्ता गणेश मीणा सहीत अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….